Advertisement
Home/जामताड़ा/आदिवासी बाहुल्य गांव सांवलापुर में जरूरतमंदों के बीच एसपी ने बांटे कंबल

आदिवासी बाहुल्य गांव सांवलापुर में जरूरतमंदों के बीच एसपी ने बांटे कंबल

17/12/2025
आदिवासी बाहुल्य गांव सांवलापुर में जरूरतमंदों के बीच एसपी ने बांटे कंबल
Advertisement

नारायणपुर के एसपी राजकुमार मेहता ने कड़ाके की ठंड में झिलुवा थाना क्षेत्र के सांवलापुर गांव में जरूरतमंदों को कंबल और मिठाइयां वितरित कीं। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने सैकड़ों बुजुर्गों एवं गरीब परिवारों को राहत पहुंचाई। उन्होंने बताया कि वे इस क्षेत्र के आईआरबी कैंप के प्रभारी भी हैं, इसलिए यहां नियमित रूप से आते हैं। उनके अनुसार, पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाना आवश्यक है, जिससे विधि-व्यवस्था बेहतर बनी रहे। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रतिनिधि, नारायणपुर. कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मानवीय पहल की. नारायणपुर थाना क्षेत्र की झिलुवा पंचायत अंतर्गत सांवलापुर गांव में एसपी राजकुमार मेहता ने अपनी पत्नी के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल और मिठाइयों का वितरण किया गया. एसपी ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया. उन्होंने कहा कि, वे झिलुवा आईआरबी कैंप के प्रभारी भी है, जिसके कारण इस क्षेत्र में उनका नियमित आना-जाना होता रहता है. ठंड के मौसम में ग्रामीणों की कठिनाइयों को देखते हुए कंबल वितरण का निर्णय लिया गया. अपने कर्तव्यों के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक और अधिकारी का दायित्व है. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब लोग पुलिस से डरते थे. आज पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता मजबूत हो रहा है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने में आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है और ऐसे कार्यक्रम पुलिस तथा जनता के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाते हैं. कंबल पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. ग्रामीणों ने इस पहल के लिए एसपी और पुलिस प्रशासन का आभार जताया और इसे गरीबों के लिए बड़ी राहत बताया. कार्यक्रम में हेडक्वॉर्टर डीएसपी संजय कुमार सिंह, नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन सहित आईआरबी कैंप झिलुवा के कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

JIYARAM MURMU

लेखक के बारे में

JIYARAM MURMU

Contributor

JIYARAM MURMU is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement