Advertisement
Home/पलामू/बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

18/12/2025
बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम
Advertisement

दो गिरफ्तार, एक देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद

दो गिरफ्तार, एक देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद प्रतिनिधि : मेदिनीनगर हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में 20 नवंबर की रात मृत्यंजय प्रसाद के घर में मारपीट और लूटपाट की घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने मृत्यंजय प्रसाद के भतीजे 19 वर्षीय नीरज कुमार और 22 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह उर्फ दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की है. चाची हमेशा डांटती थी एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मृत्यंजय प्रसाद की पत्नी हाई स्कूल में पारा टीचर हैं. उसी विद्यालय में नीरज कुमार भी पढ़ता था. नीरज ने पुलिस को बताया कि अक्सर स्कूल में उसकी गलती पर चाची उसे सबके सामने डांटती थी, जिससे वह नाराज रहता था. इसी नाराजगी के चलते उसने दोस्त दीपक सिंह को जानकारी दी और कहा कि चाचा के घर उनकी बेटी की शादी होने वाली है, इसलिए लूटपाट करनी है. दीपक ने अपने रिश्तेदार अपराधी विक्की कुमार को शामिल किया. विक्की छह लोगों के साथ 20 नवंबर की रात मृत्यंजय के घर पहुंचा. वहां मृत्यंजय की पत्नी मौजूद थीं. उनके साथ मारपीट कर सभी सामान लूट लिया गया और आरोपी फरार हो गये. विक्की का आपराधिक इतिहास रहा है एसपी ने बताया कि विक्की कुमार किसी अन्य मामले में दो दिसंबर को जेल भेजा गया है. अब पलामू पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज मामले में संभवतः विक्की को सजा भी सुनायी गयी है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. विक्की का लंबा आपराधिक इतिहास है. बिहार में उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में एक मामला दर्ज है. छापेमारी में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, पुलिस निरीक्षक विनोद राम, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, ओपी प्रभारी बबलू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार गोप, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, रमन कुमार, सौरभ चौबे और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले की जांच आगे बढ़ रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Akarsh Aniket

लेखक के बारे में

Akarsh Aniket

Contributor

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement