प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर महाविद्यालय में 13 सूत्री मांगों को लेकर अभाविप के सदस्यों व छात्रों की भूख हड़ताल बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हो गया है. अभाविप के सदस्य मंगलवार की सुबह 10 बजे से विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे थे. करीब 28 घंटे बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आग्रह पर कॉलेज के शिक्षकों ने पानी पिलाकर छात्रों का भूख हड़ताल समाप्त कराया. अभाविप के उत्कर्ष तिवारी व आदर्श प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी साही छात्रों की मांगों से अवगत कराने के लिए विश्वविद्यालय गये. जहां डीएसडब्ल्यू सुदेश कुमार साहू ने फोन पर रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति को छात्रों के 13 सूत्री मांग व भूख हड़ताल की जानकारी दी. उसके बाद डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से फोन पर वार्ता की और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग को लेकर गंभीर है. उन्होंने रजिस्ट्रार से आग्रह कर कॉलेज में तत्काल पेयजल के लिए आरओ एक्वागार्ड लगाने, छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने, शौचालय दुरुस्त करने, पुस्तकालय की व्यवस्था सुधारने व एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यार्थियों को आइडी कार्ड देने का आदेश दिया. साथ ही कॉलेज के दोनों नये भवन महाविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करने की बात कही. शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी दूर करने का प्रयास व प्रोफेशनल व बीएड कोर्स शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार करने का आश्वासन दिया. छात्र नेताओं ने तय समय में उनकी 13 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी. इधर भारी ठंड के बीच भुख हड़ताल पर बैठे तीन छात्रों आदर्श प्रसाद, दीपक सिंह एवं रोहित साहू की तबीयत मंगलवार की रात में बिगड़ गयी थी. जिन्हें इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया था.मांडर 1, शिक्षकों के साथ अभाविप व विद्यार्थी़B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







