Advertisement
Home/रांची/Indian Railways : झारखंड-यूपी के बीच नई ट्रेन जल्द, यात्रियों के लिए गुड न्यूज

Indian Railways : झारखंड-यूपी के बीच नई ट्रेन जल्द, यात्रियों के लिए गुड न्यूज

13/12/2025
Indian Railways : झारखंड-यूपी के बीच नई ट्रेन जल्द, यात्रियों के लिए गुड न्यूज
Advertisement

Indian Railways : ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा–पलामू और चार दिन हजारीबाग–कोडरमा रूट से चलेगी. इसके अलावा रांची से लखनऊ के बीच नई ट्रेन चलेगी.

Indian Railways : यदि आप अमूमन ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…रांची से लखनऊ के बीच नई ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह ट्रेन पलामू होकर अयोध्या मार्ग से लखनऊ जायेगी. इसी के साथ रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी, जिससे यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी. यह जानकारी झारखंड के सांसदों की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात के दौरान सामने आयी.

झारखंड के सांसदों का नेतृत्व सांसद विष्णुदयाल राम ने किया

झारखंड के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने किया. उनके साथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, हजारीबाग के मनीष जायसवाल और चतरा के सांसद कालीचरण सिंह मौजूद थे. बैठक में रेल मंत्री ने न केवल रांची–लखनऊ नई ट्रेन चलाने पर सहमति दी, बल्कि राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

यह भी पढ़ें : Indian Railways : झारखंड से चलने वाली ट्रेनों को लेकर गुड न्यूज, रेल मंत्री ने मान ली कई मांग

राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा–पलामू मार्ग से चलेगी

निर्णय के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा–पलामू मार्ग से और चार दिन हजारीबाग–कोडरमा मार्ग से चलकर नई दिल्ली पहुंचेगी. इससे दोनों मार्गों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके अलावा, रेल मंत्री ने कोहरे के कारण हाल में रद्द की गयी झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को भी फिर से चलाने का आश्वासन दिया. यह ट्रेन पलामू क्षेत्र के लिए ‘लाइफ लाइन’ मानी जाती है और इसके पुनः संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement