Bangles Design: लड़की हो या महिला हर किसी को बैंगल्स पहनना पसंद होता है. ऐसे में अगर आप बैंगल्स खरीदने मार्केट जा रही हैं तो आज हम आपको अलग-अलग रंग के बैंगल्स डिजाइन आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने लिस्ट में रख सकती हैं. इस तरह के बैंगल्स डिजाइन पार्टी हो या शादी किसी भी मौके पर शानदार लगते हैं. तो आइए बताते हैं आपको इस आर्टिकल में अलग-अलग रंग के बैंगल्स डिजाइन आइडियाज.
रेड बैंगल्स डिजाइन | Red Bangles Design

लाल रंग प्यार और सुहाग का प्रतीक होता है. लाल रंग के बैंगल्स शादी, तीज और करवा चौथ जैसे अवसरों पर खूब पसंद किया जाता है. इसमें गोल्ड, स्टोन या मीनाकारी वाले डिजाइन होते हैं जो बहुत सुंदर दिखते हैं.
ब्लैक बैंगल्स डिजाइन | Black Bangles Design

अगर आप कॉलेज गर्ल है तो आप इस ब्लैक बैंगल्स डिजाइन को अपने लिस्ट में जरूर रखें. ये वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं. मैट, ग्लास और मेटल वाले काले बैंगल्स पार्टी या रोजाना पहनने के लिए भी बहुत परफेक्ट लगते हैं.
पिंक बैंगल्स डिजाइन | Pink Bangles Design

लड़की हो या महिलाएं पिंक रंग के बैंगल्स पहनना बहुत ट्रेंड में रहता है. इसके फ्लोरल डिजाइन या मोती वाली बैंगल्स बहुत सुंदर दिखते हैं. इसे आप साड़ी या सूट के साथ पहनकर अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Red Bangles Design: हाथों में स्टाइल और ग्लैमर बढ़ाएं, यहां देखें लाल चूड़ियों के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन
येलो बैंगल्स डिजाइन | Yellow Bangles Design

पूजा-पाठ में पीले रंग के बैंगल्स डिजाइन पहनना बहुत बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं. इसे आप हरे साड़ी या सूट सेट के साथ पहन सकती हैं. इसके छोटे-छोटे मोती के डिजाइन पहनने के बाद हाथों की रौनक बढ़ा देते हैं.
ग्रीन बैंगल्स डिजाइन | Green Bangles Design

हरे बैंगल्स शादी या त्योहारों में बहुत पसंद किए जाते हैं. स्टोन या गोल्ड बॉर्डर वाले हरे बैंगल्स साड़ी के साथ शानदार दिखते हैं. अगर आप मार्केट जा रही हैं तो इस डिजाइन को अपने लिस्ट में रखना न भूलें.
यह भी पढ़ें: Latest Bangles Design: चूड़ियों की खनक से कहर ढाए हर जगह, ट्राई करें ये लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन
यह भी पढ़ें: Latest Bangles Design: शादी से लेकर डेली यूज तक, देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन आइडियाज












