Drinking Tea on Empty Stomach: भारत में सुबह की शुरुआत चाय के बिना अधूरी सी लगती है. बहुत से लोग उठते ही सबसे पहले चाय पी लेते हैं, लेकिन यह आदत सेहत के लिए सही नहीं मानी जाती. खाली पेट चाय पीने से पेट और पाचन तंत्र पर सीधा असर पड़ता है, जिससे एसिडिटी, गैस, जलन और बेचैनी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. चाय में मौजूद कैफीन और टैनिन सुबह के समय शरीर के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ सकते हैं. इसलिए सेहत विशेषज्ञ सुबह खाली पेट चाय पीने से बचने की सलाह देते हैं. सही समय और सही तरीके से चाय पी जाए तो यह नुकसानदायक नहीं होती, बल्कि शरीर को तरोताजा महसूस कराती है. अगर आप भी सुबह उठ कर सबसे पहले चाय पीने के शौकीन है तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
गैस की समस्या का करना पड़ता है सामना
सुबह-सुबह चाय पीने से हुमए गैस की समस्या झेलनी पड़ती है. चाय में मौजूद कैफीन और टैनिन पेट में एसिड का स्तर बढ़ा देते हैं. खाली पेट यह एसिड सीधे पेट की परत पर असर करता है, जिससे जलन, गैस और एसिडिटी की शिकायत हो सकती है.
पाचन क्रिया पर पड़ता है बुरा असर
सुबह खाली पेट चाय पीने से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है. इससे खाना ठीक से नहीं पचता और दिनभर पेट भारी या असहज महसूस हो सकता है.
पोषक तत्वों का अवशोषण कम होता है
चाय में मौजूद टैनिन आयरन जैसे ज़रूरी पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं. खासकर जो लोग एनीमिया से पीड़ित हैं, उनके लिए यह आदत नुकसानदायक हो सकती है.
होती है घबराहट और बेचैनी
खाली पेट कैफीन लेने से दिल की धड़कन तेज़ हो सकती है, जिससे घबराहट, बेचैनी और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है. इस लिए लोग सुबह कई बार चाय को मना करते हैं.
डिहाइड्रेशन की समस्या से पड़ता है जूझना
सुबह शरीर पहले से हल्का डिहाइड्रेट होता है. चाय एक डाययूरेटिक ड्रिंक है, जो शरीर से पानी और बाहर निकाल सकती है, जिससे कमजोरी महसूस हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Jaggery and Hot Water Benefits: गुनगुने पानी के साथ ऐसे करें गुड़ का सेवन, छू-मंतर हो जाएंगी कई बीमारियां
यह भी पढ़ें: Basi Roti Khane Ke Nuksan: अगर इस तरह खा ली बासी रोटी तो पर जाएगा पछताना












