Palak Biryani Recipe: पालक से बनाएं यह हरी-भरी, फ्लेवरफुल और हेल्दी बिरयानी, सर्दियों के लिए परफेक्ट

Prabhat Khabar
N/A
Palak Biryani Recipe: पालक से बनाएं यह हरी-भरी, फ्लेवरफुल और हेल्दी बिरयानी, सर्दियों के लिए परफेक्ट

Palak Biryani Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी पालक बिरयानी. आसान स्टेप्स में तैयार यह हरी भरी बिरयानी पूरे परिवार के लिए परफेक्ट डिनर है.

Palak Biryani Recipe: ठंड के दिनों में कभी-कभी रात के डिनर के लिए समझ ही नहीं आता कि क्या बनाया जाए. ऐसे में सर्दी में मिलने वाली ताजी पालक एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है. आमतौर पर इसे सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप इसे बिरयानी में डालकर भी बना सकते हैं. पालक बिरयानी सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं होती, बल्कि हेल्दी और पौष्टिक भी होती है. मसालों और चावल के साथ पालक का मिश्रण हर बाइट में गर्माहट और ताजगी का एक्सपीरिएंस देता है. यह आसान स्टेप्स में बनती है और पूरे परिवार के लिए परफेक्ट डिनर बन जाती है. तो आइये जानते हैं पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक बिरयानी बनाने की आसान रेसिपी.

Palak Biryani Recipe

पालक बिरयानी बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?

बासमती चावल – 1 कप, धोकर
प्याज – 1 मीडियम, पतला कटा
टमाटर – 1 मीडियम, बारीक कटा
अदरक-लहसुन पेस्ट – 2 चम्मच
पानी – 1.5 कप
तेल/घी – 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस – आधा नींबू
पालक – 2-3 कप (या 1 गट्ठी)
पुदीना – 1/4 कप
धनिया पत्ती – 1/4 कप
हरी मिर्च – 3
दालचीनी – 1 इंच
लौंग – 2
हरी इलायची – 2
स्टार एनीज – 1 छोटा (ऑप्शनल)
तेज पत्ता – 1
सौंफ – 1 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
हल्दी – 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर – 1 /2 चम्मच
बिरयानी/गरम मसाला – 1 चम्मच
तले काजू – 8-10
तली प्याज – 2 बड़े चम्मच (ऑप्शनल)

पालक बिरयानी बनाने की आसान विधि क्या है?

1. पालक बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धो लें. फिर इसे कटा हरा धनिया, पुदीना और हरी मिर्च के साथ ब्लेंडर में डालें. साथ ही, थोड़ा पानी डालकर पालक की प्यूरी बना लें.

2. इसके बाद प्रेशर कुकर में मीडियम आंच पर तेल गरम करें. जब तेल गरम हो जाए, तो इसमें साबुत मसाले डालकर 30 सेकंड तक भूनें.
अब इसमें कटा प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें. इसे 2-3 मिनट भूनें जब तक प्याज नरम और हल्का सुनहरा न हो जाए.

3. फिर टमाटर और सूखी मसाले जैसे हल्दी, धनिया, जीरा और बिरयानी पाउडर डालें. इसे 2 मिनट तक पकाएं और फिर पालक की प्यूरी डालकर 1-2 मिनट उबालें.

4. इसके बाद धोया हुआ बासमती चावल, पानी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. कुकर का ढक्कन बंद कर दें और 2 सीटी आने तक मीडियम आंच पर पकाएं.

5. कुकर खुलने के बाद नींबू का रस डालें. ऊपर से तली हुई प्याज और काजू डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गरमा गरम परोसें.

ये भी पढ़ें: Moongfali Barfi Recipe: सर्दियों में बनाएं ये टेस्टी, पौष्टिक और झटपट तैयार होने वाली क्रंची-मूंगफली की बर्फी – गर्माहट और स्वाद से भरपूर

ये भी पढ़ें: Soya Chunks Masala Recipe: घर पर बनाएं ये टेस्टी, मसालेदार और प्रोटीन-रिच सोया चंक्स की सुपर मजेदार सब्जी

ये भी पढ़ें: Rajasthani Mirchi Vada Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम राजस्थानी मिर्ची वड़ा बनाएं – क्रंची, स्पाइसी और टेस्ट में परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Paneer Tacos Recipe: घर पर बनाएं ये इंडो-मैक्सिकन स्टाइल के टेस्टी, स्पाइसी और क्रंची पनीर टैकोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store