अपने पसंदीदा शहर चुनें

रिश्ते में ये रेड फ्लैग्स कभी न करें नजरअंदाज, वरना होगा जीवनभर अफसोस

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
रिश्ते में ये रेड फ्लैग्स कभी न करें नजरअंदाज, वरना होगा जीवनभर अफसोस

Red Flags You Should Never Ignore in Relationship: कई बार हम अपने पार्टनर में ऐसे संकेत नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो आगे चलकर रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन्हें Red Flags कहते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत और खुशहाल बना रहे, तो इन चेतावनी के इशारों को पहचानना जरूरी होता है.

Red Flags You Should Never Ignore in Relationship: रिश्ते खूबसूरत होते हैं, लेकिन सिर्फ प्यार और आकर्षण ही काफी नहीं होता. कई बार हम अपने पार्टनर में ऐसे संकेत नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो आगे चलकर रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन्हें Red Flags कहते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत और खुशहाल बना रहे, तो इन चेतावनी के इशारों को पहचानना और समय रहते समझदारी से कदम उठाना बहुत जरूरी है.


रिश्ते में कभी नजरअंदाज न करें ये चीजें


बार-बार झूठ बोलना
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर भी झूठ बोलता है, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है. रिश्ते की नींव सच और भरोसे पर होती है, और झूठ इसे कमजोर कर देता है.

जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना
अगर आपका पार्टनर यह तय करने लगे कि आप किससे बात करें, क्या पहनें या कहां जाएं तो यह प्यार नहीं, कंट्रोलिंग बिहेवियर है.

आपकी फीलिंग्स को इग्नोर करना
जब आप अपनी बात रखें और सामने वाला कहे
“तुम ज्यादा सोचते हो” या “ये कोई बड़ी बात नहीं है”
तो समझ जाएं कि आपकी भावनाओं की कद्र नहीं हो रही.

हमेशा खुद को सही साबित करना
रिश्ते में गलती दोनों से हो सकती है, लेकिन अगर सामने वाला कभी माफी न मांगे और हर बार आपको ही गलत ठहराए तो यह एक गंभीर संकेत है.

रेसपेक्ट की कमी
प्यार में इज्ज़त सबसे ज़रूरी होती है. तानों, बेइज्जती या मज़ाक के नाम पर नीचा दिखाना ये सब टॉक्सिक रिलेशनशिप के लक्षण हैं.

जरूरत के समय साथ न देना
अच्छे वक्त में हर कोई साथ होता है, लेकिन अगर मुश्किल समय में आपका पार्टनर गायब हो जाए, तो समझ जाइए कि रिश्ता एकतरफा है.

बहुत ज़्यादा जलन और शक
थोड़ी जलन प्यार की निशानी हो सकती है,
लेकिन हर बात पर शक करना और फोन चेक करना एक बड़ा रेड फ्लैग है.

आपके सपनों को छोटा समझना
अगर आपका पार्टनर आपके सपनों का मज़ाक उड़ाए या आपको आगे बढ़ने से रोके तो ये रिश्ता आपको पीछे खींच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store