Dhurandhar: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के साथ-साथ यह फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से भी खूब तारीफें बटोर रही है. अब इस बीच अभिनेता अनुपम खेर ने भी फिल्म और इसके निर्देशक आदित्य धर की जमकर सराहना की है. अनुपम खेर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्होंने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की है.
‘दिल अपने आप गर्व से भर जाता है’
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हें अंदर से सुकून और खुशी दी है. ‘धुरंधर’ सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक जरूरी फिल्म है. यह लोगों की सोच को बदलने और सीमाओं को तोड़ने का काम करती है. विदेशों से कई लोग उन्हें फोन कर रहे हैं और ‘धुरंधर’ की तारीफ कर रहे हैं. लोग उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने फिल्म देखी है और यह वाकई एक बेहतरीन काम है. अनुपम खेर ने आगे कहा कि जब ऐसी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिलती हैं, तो दिल अपने आप गर्व से भर जाता है.
1000 करोड़ से ज्यादा की हुई कमाई
‘धुरंधर’ फिल्म में रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे मजबूत कलाकार नजर आए हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के कुछ ही दिनों में इसने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है. ‘धुरंधर 2’ को 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.





