Advertisement
Home/Life and Style/Sem Ka Chilla Recipe: सर्दियों में हरी सेम से बनाएं टेस्टी चीला, जानें आसान रेसिपी

Sem Ka Chilla Recipe: सर्दियों में हरी सेम से बनाएं टेस्टी चीला, जानें आसान रेसिपी

15/12/2025
Sem Ka Chilla Recipe: सर्दियों में हरी सेम से बनाएं टेस्टी चीला, जानें आसान रेसिपी
Advertisement

Sem Ka Chilla Recipe: सर्दियों में मिलने वाली सब्जियों से बनाना है कुछ नया तो इस आर्टिकल की मदद से बनाएं सेम का चीला.

Sem Ka Chilla Recipe: सर्दियों के दिन में बाजार में हरे सेम आने लगते हैं. इससे हम घर में सब्जी या चोखा बनाकर जरूर खाते हैं. ये चीला नाश्ते या हल्के खाने के लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से सेम का चीला बनाने की रेसिपी.

सेम का चीला बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • हरी सेम – 1 कप (बारीक कटी हुई या उबली हुई)
  • बेसन – 1 कप
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • अजवाइन – आधा छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – जरूरत अनुसार
  • तेल – सेंकने के लिए
  • हरा धनिया – आधा चम्मच (बारीक कटा)

यह भी पढ़ें: Chana Dal-Pyaz Chilla: ब्रेकफास्ट में दें नया ट्विस्ट, ढोकला और वड़ा नहीं, बनाएं चना दाल-प्याज चीला

सेम का चीला बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले आप सेम को धोकर छोटे टुकड़े में काट लें. अब आप इसे एक कुकर में डालकर हल्का पानी में पका लें. इसे निकालकर अलग रख दें.
  • अब आप एक बर्तन में बेसन, पका हुआ सेम, प्याज, नमक, हरी मिर्च, अदरक और सारे मसाले डालें. 
  • इसके बाद आप थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इसके बाद अब आप इसमें हरा धनिया मिलाएं.
  • गैस में तवा गर्म करें, तवे में हल्का तेल लगाकर एक चम्मच की मदद से चीला का घोल गोल आकार में करके फैलाएं.
  • इसके बाद आप इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं. इसे एक प्लेट में निकालकर चटनी या दही के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Lauki-Suji Chilla Recipe: सुबह की टेंशन खत्म, आज ही ट्राई करें झटपट बनने वाली लौकी-सूजी चीला की रेसिपी

यह भी पढ़ें: Sabudana Puri Recipe: साबूदाना और आलू से बनाएं फूली-फूली पूरियां, हर खास मौके पर मिलेगा स्वाद का मजा

संबंधित टॉपिक्स
Priya Gupta

लेखक के बारे में

Priya Gupta

Contributor

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement