Advertisement
Home/लाइफस्टाइल/Research: जन्म के कुछ दिनों के अंदर ही चेहरे पहचानने लगते हैं शिशु

Research: जन्म के कुछ दिनों के अंदर ही चेहरे पहचानने लगते हैं शिशु

03/03/2020
Research: जन्म के कुछ दिनों के अंदर ही चेहरे पहचानने लगते हैं शिशु
Advertisement

एक नये अध्ययन में पाया गया कि छह दिन तक के शिशु का मस्तिष्क चेहरों और स्थानों को पहचानने जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए पहले से तैयार हो सकता है.

वाशिंगटन : एक नये अध्ययन में पाया गया कि छह दिन तक के शिशु का मस्तिष्क चेहरों और स्थानों को पहचानने जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए पहले से तैयार हो सकता है. इस नयी खोज की मदद से ऑटिज्म जैसी विकास संबंधी विकृतियों का तुरंत पता लग सकता है.

अध्ययन में नवजातों में देखने और समझने की क्षमता के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क के क्षेत्रों को फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोंनेंस इमेजिंग (एफएमआरआई) स्कैन के जरिये देखा गया. अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक शरीर को स्कैन करने और रक्त में चुंबकीय विशेषताओं को रिकॉर्ड करने के लिए एक बड़े से चुंबक का इस्तेमाल कर दिमाग के विभिन्न हिस्सों में रक्त के प्रवाह को मापा गया और देखा गया कि कौन सा हिस्सा ज्यादा सक्रिय है.

एमोरी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता डेनियल दिल्क्स ने कहा, हम एक बुनियादी सवाल की जांच कर रहे हैं कि आखिर ज्ञान कहां से आता है. हम दुनिया में किस चीज के साथ आते हैं और अनुभव से क्या हासिल करते हैं? अन्य अनुसंधानकर्ता फ्रेडेरिक कैंप्स ने कहा, हमने दर्शाया कि शिशुओं का मस्तिष्क और उनकी समझ हमारी सोच के मुकाबले ज्यादा विकसित होते हैं. यह अध्ययन ‘पीएनएएस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement