Advertisement
Home/local-news/ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बनाया बंधक, पुलिस को सौंपा

ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बनाया बंधक, पुलिस को सौंपा

11/12/2025
ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बनाया बंधक, पुलिस को सौंपा
Advertisement

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर प्रेम प्रसंग में विवाद हो गया. ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को पकड़कर पहले बंधक बनाया और बाद

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर प्रेम प्रसंग में विवाद हो गया. ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को पकड़कर पहले बंधक बनाया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक महिला का चंदरपुर गांव के युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार को दोनों खेत के पास मिले. इसी दौरान महिला के पति और उसके भाइयों ने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को देख लिया. इसके बाद महिला के पति व परिजन आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों की मदद से प्रेमी युगल को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें खंभे से बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल और तेज हो गया. ग्रामीणों ने बाद में दोनों को नारायणपुर थाने को सौंप दिया. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है. कहा कि आवेदन मिलते ही मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर देर शाम तक दोनों पक्षों के लोग थाना परिसर में मौजूद रहे. सामाजिक स्तर पर मामले का समाधान निकालने का प्रयास करते रहे. पुलिस ने शांति बहाल रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

UMESH KUMAR

लेखक के बारे में

UMESH KUMAR

Contributor

UMESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement