Holiday Alert: रोजाना ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल जाने वाले बच्चों के पेरेंट्स के लिए छुट्टियों की जानकारी हमेशा खास होती है. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के बाद 26 दिसंबर को बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर खुले रहे, लेकिन इसके अगले ही दिन यानी शनिवार 27 दिसंबर को कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर 27 दिसंबर को छुट्टी क्यों दी गई है और किन-किन जगहों पर अवकाश रहेगा.
गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी
27 दिसंबर को दसवें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. यह दिन सिख समुदाय के लिए बेहद पवित्र और खास माना जाता है. इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसी को देखते हुए कई राज्यों ने 27 दिसंबर को स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी देने का फैसला किया है.
यूपी में सभी विभाग बंद
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था कि 27 दिसंबर को प्रदेश में सरकारी अवकाश रहेगा. इसका मतलब है कि सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे. पहले यह चर्चा थी कि 26 दिसंबर को शहीदी दिवस के मौके पर छुट्टी होगी, लेकिन बाद में संशोधित आदेश में 27 दिसंबर की तारीख तय की गई. शनिवार को खुलने वाले दफ्तरों और स्कूलों को भी इस दिन बंद रखा जाएगा.
पंजाब और हरियाणा में भी अवकाश
गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर पंजाब में पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की गई है. गुरुद्वारों में भारी भीड़ को देखते हुए स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. वहीं हरियाणा के भी कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी दी गई है, हालांकि कुछ निजी संस्थानों में स्थानीय प्रशासन के फैसले के अनुसार स्थिति अलग हो सकती है.





