Advertisement
Home/National/AAP: भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में एक भी वादा नहीं हुआ पूरा

AAP: भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में एक भी वादा नहीं हुआ पूरा

29/05/2025
AAP: भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में एक भी वादा नहीं हुआ पूरा
Advertisement

भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के पहले विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हर मोर्चे पर सरकार को विफल करार दिया. आप का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद आम लोगों की जीवन बदतर हुआ है. पूर्व से चली आ रही बेहतर व्यवस्था को मौजूदा सरकार ने 100 दिनों के अंदर ही बर्बाद कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है.

AAP: दिल्ली में भाजपा सरकार शुक्रवार को 100 दिन पूरे करने जा रही है. भाजपा सरकार के 100 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तालकटोरा स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम करेंगी. इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी और यह बताने का प्रयास करेगी कि दिल्ली की बेहतरी के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं और भावी योजना क्या है. लेकिन भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के पहले विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हर मोर्चे पर सरकार को विफल करार दिया. आप का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद आम लोगों की जीवन बदतर हुआ है. पूर्व से चली आ रही बेहतर व्यवस्था को मौजूदा सरकार ने 100 दिनों के अंदर ही बर्बाद कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है. दिल्ली सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम पार्टी करेगी. पिछले 10 साल तक दिल्ली में बिजली कटौती नहीं हुई, लेकिन भाजपा सरकार बनते हुए घंटों बिजली कटौती हो रही है. दिल्ली के लोग पानी के लिए परेशान है. भाजपा सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया. दिल्ली में पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीसीए) को 7 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. अब दिल्ली के लोगों को अगले महीने से बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान करना होगा. यही निजी स्कूल भाजपा सरकार बनते ही मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं और सरकार इसे रोक पाने में असमर्थ दिख रही है. 


जनहित योजनाओं को किया जा रहा है बंद


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बारिश आने से पहले सीवर की सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन हल्की बारिश में ही सारे दावों की पोल खुल गयी. दिल्ली में जगह-जगह सीवर से पानी बाहर आ रहा है. गर्मी के मौसम में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति बुरी है. मौजूदा सरकार आम लोगों के हित में चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक, फरिश्ते योजना को बंद कर दिया है. बस मार्शल को पक्का का वादा पूरा नहीं किया और कई तरह की पेंशन को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था सरकार बनते हुए हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देगी. लेकिन इस योजना की अब कोई चर्चा नहीं है.

वहीं आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है. लेकिन वादे पूरे करने की बजाय सरकार झूठ का सहारा ले रही है. भाजपा ने झुग्गी-बस्ती नहीं तोड़ने का वादा किया था, लेकिन कई जगह इसे तोड़ा जा रहा है. पूर्व सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर भाजपा सरकार वाहवाही लूटने का काम कर रही है. दिल्ली के लोगों का इस सरकार से भरोसा उठ गया है. 

संबंधित टॉपिक्स
Vinay Tiwari

लेखक के बारे में

Vinay Tiwari

Contributor

Vinay Tiwari is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement