अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

13 अक्टूबर को जेल, 2 अप्रैल को बेल

\n\n\n\n

जानकारी हो कि साल 2023 के 13 अक्टूबर को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह कथित दिल्ली शराब घोटाला में हुए मनी लौंडरिंग केस में अंदर थे. अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया है. जानकारी यह भी हो कि जब वह जेल से बाहर आएंगे तो राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. हालांकि, SC ने कहा है कि जमानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगी.

\n\n\n\n

ED ने जमानत का विरोध नहीं किया

\n\n\n\n

इधर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी मिली जमानत का विरोध नहीं किया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा है कि मेरा निर्दोष बेटा घर आएगा. वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, शेर ज्यादा दिन कैद में नहीं रह सकते’.

\n\n\n\n
\n

शेर ज़्यादा दिन क़ैद नहीं किए जा सकते!
संजय सिंह ज़िंदाबाद pic.twitter.com/wxYyt4lw2b

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 2, 2024
\n
\n"}

AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, मां ने कहा- 'मेरा निर्दोष बेटा...'

Prabhat Khabar
2 Apr, 2024
AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, मां ने कहा- 'मेरा निर्दोष बेटा...'

AAP : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी को झटकों के इस दौर में बड़ी राहत हाथ लगी है. जानकारी सामने आ रही है कि आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया है.

AAP : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी को झटकों के इस दौर में बड़ी राहत हाथ लगी है. जानकारी सामने आ रही है कि आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया है. ऐसे में संजय सिंह अब जेल से बाहर आ सकेंगे. जानकारी हो कि इन्हें भी शराब घोटाला मामले में ही गिरफ्तार किया गया था. अक्टूबर 2023 में संजय सिंह को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था. अब चूंकि उनके लिए यह राहत भरी खबर सामने आ रही है तो उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम या कल सुबह तक इनकी रिहाई हो जाएगी.

13 अक्टूबर को जेल, 2 अप्रैल को बेल

जानकारी हो कि साल 2023 के 13 अक्टूबर को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह कथित दिल्ली शराब घोटाला में हुए मनी लौंडरिंग केस में अंदर थे. अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया है. जानकारी यह भी हो कि जब वह जेल से बाहर आएंगे तो राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. हालांकि, SC ने कहा है कि जमानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगी.

ED ने जमानत का विरोध नहीं किया

इधर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी मिली जमानत का विरोध नहीं किया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा है कि मेरा निर्दोष बेटा घर आएगा. वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, शेर ज्यादा दिन कैद में नहीं रह सकते’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store