अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

NIA अनमोल से करेगी पूछताछ

\n\n\n\n

लोक अभियोजक ने बताया ‘अनमोल आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक बहुत ही अहम सदस्य है. उसके पास कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है.’ उन्होंने कहा कि एनआईए ने इस सिंडिकेट के काम करने के तौर-तरीके, आय के स्रोत, अन्य लोगों की संलिप्तता और सिंडिकेट की गतिविधियों का पता लगाने के आधार पर अनमोल को एजेंसी की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था. लोक अभियोजक ने कहा ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भारत से कैसे भागा.’’

\n\n\n\n

कई मामलों में मुख्य आरोपी है अनमोल

\n\n\n\n

अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई अन्य अपराधों में मुख्य आरोपी है. अनमोल को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. साल 2022 से फरार अनमोल अमेरिका में रह रहा था और जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है.

\n\n\n\n

गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की कर रहा था मदद

\n\n\n\n

एनआईए ने बताया “अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था, जब मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि उसने 2020 से लेकर 2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में घोषित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी.

\n"}

Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

Prabhat Khabar
19 Nov, 2025
Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

Anmol Bishnoi: दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के उपरांत गिरफ्तार किये गये अनमोल को शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया.

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की एक कोर्ट ने 11 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है. एनआईए ने कोर्ट से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की अपील की थी. गिरफ्तार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को कोर्ट से वापस NIA मुख्यालय लाया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किये गये अनमोल को शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए विशेष लोक अभियोजक (SPP) राहुल त्यागी ने कहा कि आरोपी को एनआईए हिरासत पूरी होने के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

NIA अनमोल से करेगी पूछताछ

लोक अभियोजक ने बताया ‘अनमोल आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक बहुत ही अहम सदस्य है. उसके पास कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है.’ उन्होंने कहा कि एनआईए ने इस सिंडिकेट के काम करने के तौर-तरीके, आय के स्रोत, अन्य लोगों की संलिप्तता और सिंडिकेट की गतिविधियों का पता लगाने के आधार पर अनमोल को एजेंसी की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था. लोक अभियोजक ने कहा ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भारत से कैसे भागा.’’

कई मामलों में मुख्य आरोपी है अनमोल

अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई अन्य अपराधों में मुख्य आरोपी है. अनमोल को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. साल 2022 से फरार अनमोल अमेरिका में रह रहा था और जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है.

गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की कर रहा था मदद

एनआईए ने बताया “अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था, जब मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि उसने 2020 से लेकर 2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में घोषित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store