अपने पसंदीदा शहर चुनें

मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सर्च अभियान में असम राइफल्स ने बरामद किए हथियार और विस्फोटक

Prabhat Khabar
27 Jun, 2023
मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सर्च अभियान में असम राइफल्स ने बरामद किए हथियार और विस्फोटक

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम राइफल्स ने मणिपुर में हिंसा कराए जाने को लेकर भेजे गए हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है.

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा को काबू करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्च अभियान में असम राइफल्स ने मणिपुर में हिंसा कराए जाने को लेकर भेजे गए हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है.

सर्च अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सुबह 2 बजे असम राइफल्स और कोहिमा पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो व्हीकल्स को ट्रैक करना शुरू किया. व्हीकल को ट्रैक करते हुए उन्होंने सुबह छह बजे ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो पिस्तौल, चार मैग्जीन, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की. सेना ने बताया, यह हथियार पकड़े जाने से हिंसा के किसी अप्रत्याशित मामले में कमी आने की उम्मीद है. सेना और पुलिस लगातार हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं.

सेना ने लोगों से की ये अपील

इससे पहले, सेना ने बीते दिनों लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह शांति स्थापित करने में उनकी मदद करें. सेना ने आरोप लगाया था कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर रास्तों को रोक रही हैं और उनके ऑपरेशन में बाधाएं पैदा कर रही हैं. सेना ने इस क्रम में एक वीडियो जारी कर कहा कि इंसान होना कायर होने की निशानी नहीं है. सेना की स्पीयर्स कोर ने सोमवार को देर रात ट्विटर पर ऐसी कुछ घटनाओं का एक वीडियो साझा किया और कहा कि इस तरह का अनुचित हस्तक्षेप सुरक्षा बलों को समय पर जरूरी कार्रवाई करने से रोकता है. सेना का यह बयान इंफाल ईस्ट जिले के इथम गांव में सेना और महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ के बीच गतिरोध के दो दिन बाद आया है, जिसके कारण सुरक्षा बलों को वहां छिपे बारह उग्रवादियों को जाने देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Also Read: असम में परिसीमन मसौदा प्रस्ताव के विरोध में 12 घंटे का बंद, जानें क्या है चुनाव आयोग का ड्राफ्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store