Ayushman Delhi: दिल्ली में बुर्जुगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना हुआ शुरू

Prabhat Khabar
N/A
Ayushman Delhi: दिल्ली में बुर्जुगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना हुआ शुरू

दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सोमवार से आयुष्मान योजना शुरू हो गयी और इसके तहत आयुष्मान वय वंदन कार्ड देने का काम शुरू हो गया. इस कार्ड के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिल्ली में अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के तहत और 5 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा का दिल्ली सरकार मुहैया कराएगी. 

Ayushman Delhi: दिल्ली में बुर्जुगों के लिए आयुष्मान योजना लागू हो गयी है. दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सोमवार से आयुष्मान योजना शुरू हो गयी और इसके तहत आयुष्मान वय वंदन कार्ड देने का काम शुरू हो गया. इस कार्ड के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिल्ली में अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के तहत और 5 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा दिल्ली सरकार मुहैया कराएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया और इसके कारण दिल्ली के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित होना पड़ा. पूर्व की सरकार ने आम लोगों के हितों का ख्याल नहीं रखा और अब इसे लागू करने का का काम शुरू कर दिया गया है. 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, मंत्री आशीष सूद और अन्य भाजपा विधायक शामिल हुए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सैकड़ों बुजुर्गों को इस कार्ड का वितरण किया गया. आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग को  बिना आय सीमा के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.  सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कैशलेस होगा और अगर कार्ड न हो, तो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर भी इलाज की सुविधा मिलेगी. दिल्ली में लगभग 33 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे. 

आम लोगों को होगी सहूलियत

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस योजना के तहत रिक्शा चालक से लेकर पायलट के परिवार को बिना भेदभाव के 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा है. इस फैसले के बाद दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री  पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  सपना जमीन पर उतर रहा है और आने वाले समय में बुर्जुगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.

वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए इस योजना को लागू करने का काम नहीं किया. लेकिन भाजपा सरकार इस योजना को लागू करने को लेकर गंभीर है. कार्यक्रम में शामिल बुजुर्गों ने इस योजना की जमकर तारीफ की. आने वाले समय में इस योजना को व्यापक पैमाने पर लागू करने की योजना पर सरकार काम कर रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store