अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

1 जनवरी तक बना रहेगा कोहरे का असर

\n\n\n\n

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी तक सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है. यूपी में 29 दिसंबर और पंजाब-चंडीगढ़ में 30 दिसंबर को कोहरा और ज्यादा घना हो सकता है. पूर्वी राज्यों बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी 30 दिसंबर को कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

\n\n\n\n

शीतलहर का अलर्ट जारी

\n\n\n\n

राजस्थान और झारखंड में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे अलर्ट है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में भी शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गोरखपुर, फतेहपुर, कानपुर, बहराइच, बाराबंकी, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदोई, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और बरेली समेत कई जिलों में घना कोहरा देखा गया. बिहार में पटना, गया और वाल्मीकि नगर, उत्तराखंड में पंतनगर और खटीमा, जबकि पंजाब के आदमपुर, हलवारा, लुधियाना और पटियाला में भी कोहरे का अलर्ट है. हरियाणा के अंबाला और करनाल में भी भयंकर कोहरा छाया रहा.

\n"}

IMD Cold Wave Alert: राजधानी दिल्ली से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का असर, कई राज्यों में चेतावनी जारी

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
IMD Cold Wave Alert: राजधानी दिल्ली से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का असर, कई राज्यों में चेतावनी जारी

IMD Cold Wave Alert: दिल्ली से बिहार तक घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

IMD Cold Wave Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक आज घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में ठंड, कोहरा और गंभीर श्रेणी के वायु प्रदूषण के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है.

कोहरे की मार से बेहाल कई राज्य

मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर की सुबह तक बिहार, हरियाणा, असम और मेघालय, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की संभावना जताई गई है.

1 जनवरी तक बना रहेगा कोहरे का असर

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी तक सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है. यूपी में 29 दिसंबर और पंजाब-चंडीगढ़ में 30 दिसंबर को कोहरा और ज्यादा घना हो सकता है. पूर्वी राज्यों बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी 30 दिसंबर को कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान और झारखंड में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे अलर्ट है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में भी शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गोरखपुर, फतेहपुर, कानपुर, बहराइच, बाराबंकी, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदोई, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और बरेली समेत कई जिलों में घना कोहरा देखा गया. बिहार में पटना, गया और वाल्मीकि नगर, उत्तराखंड में पंतनगर और खटीमा, जबकि पंजाब के आदमपुर, हलवारा, लुधियाना और पटियाला में भी कोहरे का अलर्ट है. हरियाणा के अंबाला और करनाल में भी भयंकर कोहरा छाया रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store