Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर का लेटेस्ट ट्रैक ‘जानु प्रमाणु’ रिलीज हो गया है. खुशी का ये रंगदारी सॉन्ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग में देसी बीट्स और पावरफुल म्यूजिक इसे खास बना रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने ऑन स्क्रीन बॉयफ्रेंड की तारीफ कर रही है. खुशी की दमदार आवाज और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस सॉन्ग को पावरफुल ट्रैक बना रहे हैं.
‘जानु प्रमाणु’ का वीडियो
रंगदार बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है एक्ट्रेस
खुशी कक्कर का नया गाना ‘जानु प्रमाणु’ काफी मजेदार सॉन्ग है. इसमें एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए कहती है कि वह बहुत रंगदार है और किसी में दम नहीं कि उसके सामने खड़ हो जाए. वह प्यार से कहती है कि उसका जानु किसी परमाणु बम से कम नहीं है. एक्ट्रेस कहती है कि वह उससे शादी करना चाहती है. वह अपने बॉयफ्रेंड का ठाठ देखकर इतराती है. वह बताती है कि वह इतना बड़ा रंगदार है कि सब उससे डरते हैं.
जानिए पूरे सॉन्ग के बारे में यहां
- सिंगर- खुशी कक्कर
- लिरिक्स- अर्जुन शर्मा
- म्यूजिक- टिंकू तूफानी केशरी
- मिक्सिंग- टिंकू तूफानी केशरी
- वीडियो डायरेक्टर- आशीष पार्क
- पोस्टर डिजाइन- निवास भाई जीएफएक्स
खुशी कक्कर का ‘समोसा चटनी’ गाना
इससे पहले खुशी कक्कर का भोजपुरी सॉन्ग ‘समोसा चटनी’ रिलीज हुआ था. सॉन्ग में एक्ट्रेस सोना सिंह अपने पति से समोसा चटनी खाने की फरमाइश करती है. वह कहती है कि अपने पति से कहती है कि अगर उन्होंने समोसा नहीं लाया तो वह उनसे बात नहीं करेगी. पति और पत्नी की प्यारी भरी बातें सॉन्ग में दिखाई गई है. इसके अलावा उनका सॉन्ग ‘जोड़ा नईखे जान के’ भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. सॉन्ग में एंजेल राधा नजर आई थी. सॉन्ग में राधा कहती है कि उसके पति से थाना वाले भी डरते हैं और किसी की हिम्मत नहीं कि कोई उनके सामने खड़े हो जाए.





