Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह, शुभमन गिल भी विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 के सिर्फ दो मैचों में ही नजर आएंगे. भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान को लिस्ट ए टूर्नामेंट के लिए पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया. स्पोर्टस्टार के अनुसार, गिल पंजाब के लिए ग्रुप स्टेज का पांचवां और छठा मैच खेलेंगे. ये मैच 3 जनवरी को सिक्किम और 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ जयपुर में खेले जाएंगे. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) को उम्मीद है कि गिल 29 दिसंबर के आसपास टीम में शामिल हो जाएंगे, जब पंजाब उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा.
1 जनवरी को पंजाब की टीम से जुड़ेंगे गिल
स्पोर्टस्टार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि गिल लगभग 1 जनवरी को जयपुर में उन दो मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे. हालांकि वह मुंबई के खिलाफ अंतिम ग्रुप लीग मैच खेलने के इच्छुक हैं, लेकिन यह सब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले बीसीसीआई द्वारा शिविरों के आयोजन पर निर्भर करेगा. गिल कोलकाता टेस्ट में लगी गर्दन की चोट के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. टी20 सीरीज के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई. उन्होंने दोबारा ट्रेनिंग शुरू कर दी है और उन्हें मोहाली के पीसीए स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी करेंगे गिल
गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन चोट के कारण विभिन्न फॉर्मेटों में टीम से उनका आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में लय हासिल करने की उनकी कोशिश अच्छी बात है. चूंकि उन्हें 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है, इसलिए उनके पसंदीदा फॉर्मेट वनडे में उनका प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जनवरी की शुरुआत में, 3 या 4 तारीख को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.
रोहित और कोहली ने खेले दो-दो मैच
जैसा की बीसीसीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच जरूर खेलने होंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी टीमों के लिए दो-दो मैच खेल लिए हैं. कोहली ने जहां अपनी दो पारियों में 131 और 77 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा पहले मैच में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने के बाद दूसरे मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हो गए. हालांकि रोहित भी कोहली की तरह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपने बल्ले की चमक बिखेरी है.
ये भी पढ़ें-
Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म
AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल
भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली





