अपने पसंदीदा शहर चुनें

रेलवे का बड़ा प्लान, मुजफ्फरपुर-दरभंगा में ट्रेनों की संख्या होगी दोगुनी, पांच सालों में बदलेगी तस्वीर

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
रेलवे का बड़ा प्लान, मुजफ्फरपुर-दरभंगा में ट्रेनों की संख्या होगी दोगुनी, पांच सालों में बदलेगी तस्वीर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले पांच वर्षों में मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों से ट्रेनों के परिचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना किया जायेगा. रेल मंत्रालय ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है.

Muzaffarpur News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश के 48 प्रमुख शहरों में कोचिंग टर्मिनलों का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, गया और डीडीयू को शामिल किया गया है. योजना के तहत मुजफ्फरपुर और दरभंगा स्टेशनों पर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जायेगा.

परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म, स्टेबलिंग लाइन और पिट लाइन का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड कर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग और कवच जैसी तकनीक से लैस किया जाएगा, जिससे एक ही ट्रैक पर कम अंतराल में अधिक ट्रेनें सुरक्षित तरीके से चलाई जा सकेंगी.

अमृत भारत स्टेशन योजना से संवर रहे मुजफ्फरपुर-दरभंगा

मुजफ्फरपुर और दरभंगा स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक स्टेशन भवन, भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, चौड़े फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग को व्यवस्थित करने के साथ-साथ प्रकाश व स्वच्छता की अत्याधुनिक व्यवस्था की जा रही है.

कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार

इस योजना का मुख्य उद्देश्य न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाना है, बल्कि परिचालन संबंधी बाधाओं को भी दूर करना है. मुजफ्फरपुर और दरभंगा के टर्मिनलों के विस्तार से नई लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू करने का रास्ता साफ होगा. इससे उत्तर बिहार के लोगों को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों के लिए अधिक विकल्प मिल सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पैकेज की खास बातें:

  • मिशन 2030 : वर्ष 2030 तक परिचालन क्षमता को पूरी तरह दोगुना करने का लक्ष्य.
  • 05 प्रमुख शहर: पटना, गया, डीडीयू, मुजफ्फरपुर और दरभंगा योजना में शामिल.
  • तीन श्रेणी में काम : तत्काल, अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के तहत होगा विकास.
  • हाईटेक सुरक्षा : सिग्नलिंग अपग्रेडेशन और मल्टीट्रैकिंग से बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार.

इसे भी पढे़ं: बिहार में जमीन और नौकरी से जुड़े काम होंगे आसान, वंशावली के नियम बदले, सरकार का बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store