अपने पसंदीदा शहर चुनें

पश्चिम बंगाल में सुबह छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
पश्चिम बंगाल में सुबह छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Fog Warning: मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई और राज्यों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि उत्तर बंगाल में अभी अगले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, दक्षिण बंगाल में 2-3 दिन में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. बंगाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान कहां रहा, यहां पढ़ें.

Fog Warning : पश्चिम बंगाल में प्रचंड ठंड के बीच रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे इलाकों में लोगों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए.

Fog Warning : इन राज्यों में भी घने कोहरे का अलर्ट

आईएमडी ने कहा है कि असम और मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्यप्रदेश, जम्मू क्षेत्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के सब-हिमालयन इलाके और सिक्किम एवं उत्तराखंड में 28 दिसंबर को सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा.

सबसे सर्द जगह दार्जिलिंग, तापमान 5.8 डिग्री

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान दार्जिलिंग राज्य में सबसे ठंडी जगह रही. यहां का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस था.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर बंगाल में न्यूनतम तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को राजधानी कोलकाता में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. उत्तर बंगाल के जिलों में अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले 4 दिनों तक स्थिति यथावत बनी रहेगी.

घने कोहरे में लाइट जलाकर आगे बढ़ते मोटरसाइकिल सवार.

दक्षिण बंगाल में 3 दिन में बढ़ेगा तापमान

इसके बाद के 3 दिन में दक्षिण बंगाल में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. इतना ही नहीं, अगले 2 दिन तक दक्षिण बंगाल और अगले 5 दिन तक उत्तर बंगाल में सुबह के समय ‘हल्का से मध्यम कोहरा’ छाया रहेगा. अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा.

बंगाल में कहां, कितना रहा न्यूनतम तापमान

शहर का नामन्यूनतम तापमान
अलीपुरद्वार08.0 डिग्री सेल्सियस
कलिम्पोंग09.5 डिग्री सेल्सियस
श्रीनिकेतन09.7 डिग्री सेल्सियस
बांकुड़ा09.9 डिग्री सेल्सियस
कोलकाता12.8 डिग्री सेल्सियस
स्रोत : आईएमडी

इसे भी पढ़ें

Bengal Ka Mausam: बंगाल में सबसे सर्द जगह दार्जीलिंग, देखें कितना रहा तापमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store