Cold Wave Warning : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 18 से 22 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 18 से 21 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में भी कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा 18 से 22 दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत और 18 से 20 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ स्थानों पर भी घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
विभाग के अनुसार, 18 और 19 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. इस दौरान ठंडी हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड अधिक महसूस होगी. 18 से 23 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
विभाग के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 20 और 21 दिसंबर को पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और कुछ स्थानों पर ठंड बढ़ सकती है.
राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में गिरावट
राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 18-22 दिसंबर को बादल छाए रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam: कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे ये राज्य, सर्द हवा से बढ़ेगी सिरहन, मौसम फिर लेगा करवट
उत्तर प्रदेश शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में
उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में बुधवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर रहा. इस बीच, स्थानीय मौसम कार्यालय ने घने कोहरे की स्थिति को लेकर 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 से अधिक जिलों को येलो अलर्ट के तहत रखा गया है.







