अपने पसंदीदा शहर चुनें

Aaj ka Mausam : बिहार–यूपी सहित इन राज्यों में ठंड से कांपेंगे लोग, आ गया IMD का अलर्ट

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Aaj ka Mausam : बिहार–यूपी सहित इन राज्यों में ठंड से कांपेंगे लोग, आ गया IMD का अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे का दौर जारी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक, बिहार में 27 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रहने की आशंका है. असम, मेघालय, बिहार के अलावा ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में 30 दिसंबर तक सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है.

यहां नजर आएगी कोल्ड डे जैसी स्थिति

विभाग के अनुसार, ठंड का असर और बढ़ने वाला है. 27 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. 26 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर भी ठंडा दिन रह सकता है. बिहार में 27 से 30 दिसंबर तक, उत्तराखंड में 27 से 28 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा. लोगों को ठंड से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ती नजर आ रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड का असर और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक राजधानी में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. 

राजस्थान और झारखंड में ठंड बढ़ेगी

IMD के अनुसार, ठंड का असर और तेज हो सकता है. 27 दिसंबर को उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं झारखंड में 27 और 28 दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है, जिससे ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : IMD Alert: अगले सप्ताह बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, IMD का अलर्ट, बदल सकता है कश्मीर का मौसम

पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्र में 29 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 30 और 31 दिसंबर को कई इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store