अपने पसंदीदा शहर चुनें

भारत में कोरोना मचा रहा हाहाकर, देश में  3,961 एक्टिव केस, 24 घंटों में 4 की मौत

Prabhat Khabar
3 Jun, 2025
भारत में कोरोना मचा रहा हाहाकर, देश में  3,961 एक्टिव केस, 24 घंटों में 4 की मौत

Covid 19 New Cases: देशभर में कोरोना ने आतंक मचाकर रखा है. लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है. इसे देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को नए निर्देश दिए गए हैं.

Covid 19 New Cases: कोरोना वायरस ने पूरे देशभर में हाहाकार मचाकर रखा है. सोमवार को जारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है. इसके साथ 4 लोगों की कोरोना से मौत की खबर सामने आई है. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. यहां से कुल 1,435 सक्रिय कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरा राज्य जहां कोरोना सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है, वह महाराष्ट्र है. सोमवार तक यहां 506 कोरोना के सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. यहां से 483 सक्रिय कोरोना के मामले सामने आए हैं.

इन राज्यों में हुई मौतें

तमिलनाडु में कोरोना से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हुई है. युवक पहले से ही अस्थमा और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहा था. महाराष्ट्र में एक 44 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. हालांकि इन्हें पहले से ही गंभीर सांस की दिक्कत और दिल की बीमारी थी. यदि बात करें दिल्ली की, तो यहां एक 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है. वह पहले टीबी की बीमारी से जूझ चुकी है. इसके साथ ही उन्हें फेफड़ों की समस्या भी थी.

कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए नए निर्देश

देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से केंद्र सरकार को नए निर्देश दिए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द सैंपल कलेक्शन, कलेक्शन सेंटर्स और सैंपल ट्रांसपोर्ट को लेकर अपनाई जा रही नीतियों और आगामी दिनों में लिए जाने वाले कदम की विस्तृत रिपोर्ट पेश करे. कोर्ट का कहना है कि कोरोना के मामलों को काबू में करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जल्द लागू करना जरूरी है.

अलग-अलग राज्यों में सक्रिय कोरोना के मामले:

  • गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 338
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल 338 मामले दर्ज
  • कर्नाटक में कोरोना के 253 मामले दर्ज
  • तमिलनाडु में कोरोना के 189 मामले
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के 157 एक्टिव मामले.

यह भी पढ़े: Sharmistha Panoli : शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत करने वाला लापता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store