Advertisement
Home/National/Delhi Govt: निजी स्कूल के फीस नियंत्रण को लेकर भाजपा और आप में बढ़ी तनातनी

Delhi Govt: निजी स्कूल के फीस नियंत्रण को लेकर भाजपा और आप में बढ़ी तनातनी

06/08/2025
Delhi Govt: निजी स्कूल के फीस नियंत्रण को लेकर भाजपा और आप में बढ़ी तनातनी
Advertisement

भाजपा सरकार निजी स्कूलों के फीस नियंत्रण को लेकर कानून बनाया है. मंगलवार को इस बाबत कानून विधानसभा में पेश किया गया. बुधवार को दिल्ली विधानसभा में इस कानून को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया. विधेयक पेश होते ही आप के सदस्यों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गयी. विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत रहने की अपील की. लेकिन हंगामा कम नहीं हुआ और विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को सदन से निकालने का आदेश दिया.

Delhi Govt: दिल्ली के निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कानून को लेकर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. मंगलवार को विधानसभा में पेश किए गए इस विधेयक को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सहित कई आप विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.

आप ने किया हंगामा, प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी

विधेयक पेश होते ही आप के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा कम नहीं हुआ. इसके बाद अध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया. उनके साथ ही कई अन्य आप विधायकों को भी सदन से निष्कासित कर दिया गया.

आप का आरोप है कि भाजपा सरकार बनने के बाद निजी स्कूल अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जबकि भाजपा का कहना है कि आप सरकार के दौरान निजी स्कूलों के फीस नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बनाया गया था. इसी मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लंबे समय से सियासी टकराव चल रहा है.

“यह विधेयक स्कूल मालिकों के फायदे के लिए है”: आतिशी

सदन से बाहर निकाले जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मौजूदा स्कूल फीस विधेयक निजी स्कूल मालिकों के फायदे के लिए बनाया गया है. आतिशी ने मांग की कि जनता के हित में बड़े संशोधनों के लिए आम लोगों के सुझावों पर गौर करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में कानून-व्यवस्था, झुग्गियों को तोड़े जाने और 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करना चाहती थी.

भाजपा का पलटवार: “पिछली सरकार भ्रष्टाचारी थी”

वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्व की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पिछली सरकार भ्रष्टाचारी थी और झूठ पर टिकी हुई थी. फर्जी मुख्यमंत्री, फर्जी सरकार, फर्जी काम, फर्जी वादे और हर काम में फर्जीवाड़ा करने का काम किया.”

एक अन्य मंत्री पंकज सिंह ने भी आप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप ने झूठ को छुपाने के लिए “शहीद के बारे में झूठ बोलने का काम किया” और “शहीद भगत सिंह, उधम सिंह, राजगुरु सुखदेव का अपमान करने का काम किया.”

संबंधित टॉपिक्स
Vinay Tiwari

लेखक के बारे में

Vinay Tiwari

Contributor

Vinay Tiwari is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement