Delhi Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली हांफ रही है. एक्यूआर लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. इस बीच दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए 18 दिसंबर से कुछ कठोर कदम उठाने जा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन जब्त किए जाएंगे. पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि गुरुवार से दिल्ली के बाहर से आने वाले केवल बीएस-चार ग्रेड के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा उन वाहन मालिकों को जिनके पास वैध पीयूसीसी नहीं है गुरुवार (18 दिसंबर)से पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा.
18 दिसंबर से कई वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने कहा कि बीएस-6 डीजल से नीचे के वाहनों को 18 दिसंबर से दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जाएगा. दिल्ली के अंदर सिर्फ दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली ही गाड़ियां चलेंगी. 18 दिसंबर के बाद से बाहर के राज्यों से आने वाली गाड़ियों का दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह भी कहा कि जिन वाहनों के पास प्रदूषण का पीयूसीसी सर्टिफिकेट नहीं होगा उन्हें 18 दिसंबर से उन्हें ईंधन नहीं मिलेगा.
आठ महीने बेहतर रही वायु गुणवत्ता
पर्यावरण मंत्री ने दावा किया कि इस साल दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब आठ महीने बेहतर रही. उन्होंने यह भी माना कि हाल ही में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, लेकिन दावा किया कि मौजूदा सरकार की ओर से गत दस महीनों से की जा रही कोशिशों के कारण स्थिति अब भी पिछले साल से बेहतर है. सिरसा ने दावा किया है कि कोविड काल को छोड़कर, इन स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर इस वर्ष पिछले एक दशक की तुलना में कम रहा है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
आम आदमी पार्टी पर सधा निशान
सिरसा ने विपक्षी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली को बदतर बनाने के बाद अब वह प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए थे. सिरसा ने कहा कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए रोजाना कदम उठा रही है, जिसमें कचरे के ढेरों की ऊंचाई 15 मीटर कम करना और 45 एकड़ भूमि की सफाई और पुनर्चक्रण करना शामिल है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने अब तक 2,000 से अधिक प्रदूषण निगरानी संयंत्र भी स्थापित किए हैं.
दिल्ली की एक्यूआई अब भी बेहद खराब
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार सुबह मामूली सुधार देखा गया लेकिन एक्यूआई अभी भी बेहद खराब श्रेणी में आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 377 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. पिछले दो दिन स्थिति और भी खराब रही, कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है. मंगलवार को 40 निगरानी केंद्रों में से 11 में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.







