Advertisement
Home/National/भीषण बाढ़ भी नहीं रोक सकी शादी का उत्साह, ट्रैक्टर में दूल्हे ने निकली बारात, ट्राली में हुई विदाई  

भीषण बाढ़ भी नहीं रोक सकी शादी का उत्साह, ट्रैक्टर में दूल्हे ने निकली बारात, ट्राली में हुई विदाई  

04/09/2025
भीषण बाढ़ भी नहीं रोक सकी शादी का उत्साह, ट्रैक्टर में दूल्हे ने निकली बारात, ट्राली में हुई विदाई  
Advertisement

Punjab Flood Wedding: पंजाब के होशियारपुर जिले में बाढ़ और बारिश से तबाही मची है. सड़कों में पानी भरा है. घुटने तक पानी बह रहा है. कार और दो पहिया वाहन तो दूर पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में जब बाढ़ बारिश के कारण मोटर और कार चलने में असमर्थ हो गई तो एक शख्स ने ट्रैक्टर में ही बारात निकाल दी. यहीं नहीं दुल्हन को ट्रॉली पर विदाई कर लाया गया.

Punjab Flood Wedding: पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. कई जिले बाढ़ और भारी बारिश से हलकान हैं. होशियारपुर जिले का भी यही हाल है. बाढ़ ने यहां तबाही मचा रखी है. सड़कें लबालब हैं और घुटनों तक पानी बह रहा है. कार मोटर तो दूर पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है. ऐसे में एक गजब का वाक्या सामने सामने आया है. यहां भीषण बारिश और बाढ़ भी शादी के उत्साह को नहीं रोक सकी. होशियारपुर के खानौरा गांव में भारी बारिश और बाढ़ के बीच एक बारात पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार को दूल्हा समेत करीब 20 बाराती 1.5 किलोमीटर तक जलमग्न सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवार होकर निकला. इसके बाद कार से आगे 3 किलोमीटर की दूरी तय कर जालंधर जिले में स्थित वधू के गांव पहुंचा.

ट्रैक्टर पर निकली बारात

 दूल्हा अपने परिजनों और मित्रों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर निकला. स्थानीय लोगों ने बताया कि खानौरा गांव में अब भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे सामान्य वाहन प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कार से निकलने वाली बारात को ट्रैक्टर पर निकालना पड़ा. वहीं दूल्हे के चाचा केवल सिंह ने बताया “हमें दूल्हे और बारातियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठाना पड़ा क्योंकि कारें गांव में नहीं आ सकती थीं.” उन्होंने बताया कि भारी बारिश और जलभराव के कारण आसपास के कई गांवों से रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं हो सके.

ट्राली में हुई दुल्हन की विदाई

दूल्हे ने किसी तरह ट्रैक्टर से बारात निकाली, यही नहीं शादी के बाद दुल्हन और दूल्हा उसी रास्ते ट्रॉली से बाढ़ के पानी को पार कर वापस लौटे. दरअसल, खानाौरा गांव से एक दूल्हे की बारात निकलनी थी. लेकिन, सड़कों पर इतना पानी भरा था कि न तो पैदल चला जा सकता था और न ही कारों से रास्ता पार किया जा सकता था. भारी बारिश और बाढ़ के कारण मजबूरी में दूल्हे को अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से बारात निकालनी पड़ी.

पंजाब में बाढ़ से मची है तबाही

 पंजाब में बाढ़ से हालात भयावह हैं. तांडा और मुकेरियां उपमंडलों के कई गांवों में खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे धान, गन्ना और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. तांडा उपमंडल के गांव गंधोवाल, रारा मंड, तल्ही, सलेमपुर, अब्दुल्लापुर, मेवा मियानी और फत्ता कुल्ला, तथा मुकेरियां उपमंडल के मोटला, हलेर जनार्दन, सानिआल, कोलियां, नौशहरा और मेहताबपुर सबसे अधिक प्रभावित गांवों में शामिल हैं. जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 119 गांवों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है जिनमें से गढ़शंकर और मुकेरियां में 31-31, दसूया में 22, तांडा में 25 और होशियारपुर उपमंडल में 10 गांव शामिल हैं.

संबंधित टॉपिक्स
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement