अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n
\n

#WATCH | Delhi | On E-cigarette within the House controversy, TMC MP Saugata Roy says, "…We can smoke E-cigarette (within the premises of the House). We cannot smoke inside the building, but can outside…" pic.twitter.com/Eox5pALmYg

— ANI (@ANI) December 11, 2025
\n
\n\n\n\n

सौगत रॉय ने ई सिगरेट विवाद पर क्या कहा?

\n\n\n\n

संसद में ई-सिगरेट विवाद पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि मैं सदन में नहीं था और मुझे नहीं पता कि किसने सिगरेट पी और शिकायत की. अगर यह नियमों का उल्लंघन है तो स्पीकर को जांच करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? हालांकि अब सौगत रॉय गाड़ी से निकल रहे थे, तब मीडिया ने उन्हें एक बार फिर पकड़ा. सवाल पूछने पर वो भड़क गए और कहा- मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगा. नाराज होते हुए कहा- क्या आप लोग अध्यक्ष बन गए हैं. मंत्री को खुश करना चाहते हैं.

\n\n\n\n
\n

VIDEO | Speaking in Lok Sabha, BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) says, “I just want to request something so that the House knows. E-Cigarettes are banned in the country. Have you (Speaker) allowed it in the House? TMC MPs are using e-cigarettes in the House.”

Speaker Om… pic.twitter.com/cVI4coJtUB

— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
\n
\n\n\n\n

बीजेपी सांसदों ने टीएमसी सांसद पर कार्रवाई की मांग की

\n\n\n\n

अनुराग ठाकुर ने जब टीएमसी सांसद पर ई सिगरेट पीने का आरोप लगाया, तो उनका साथ देते हुए निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल समेत कुछ अन्य बीजेपी सदस्य भी खड़े होकर कार्रवाई की मांग करते देखे गए. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी खड़े थे.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें: Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो

\n"}

E Cigarette Controversy Video: अध्यक्ष ने बचा ली इज्जत, नहीं तो कई हो जाते बेनकाब; ई-सिगरेट विवाद पर बोले गिरिराज सिंह

Prabhat Khabar
11 Dec, 2025
E Cigarette Controversy Video: अध्यक्ष ने बचा ली इज्जत, नहीं तो कई हो जाते बेनकाब; ई-सिगरेट विवाद पर बोले गिरिराज सिंह

E Cigarette Controversy: संसद में गुरुवार को ई-सिगरेट पर जमकर बवाल हुआ. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया. जिसपर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही. विवाद गहराने के बाद TMC सांसद सौगत रॉय से जब इस बारे में ने पूछा गया तो मीडिया पर भड़क गए. सदन से बाहर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने सौगत राय को पकड़ लिया. उनसे बात करते हुए कहा, आज अध्यक्ष ने बचा लिया नहीं तो कई बेनकाब हो जाते.

E Cigarette Controversy: संसद में गुरुवार को ई सिगरेट पर जमकर विवाद हुआ. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल में हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा, देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है? इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने नहीं में जवाब दिया. आगे ठाकुर ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं. हालांकि बीजेपी सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया. उन्होंने कार्रवाई की मांग की. इस पर अध्यक्ष ने कहा, सभी सांसदों को संसदीय प्रणाली और नियमों का पालन करना चाहिए. उनके पास अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.

अध्यक्ष ने बचा लिया नहीं तो कई हो जाते बेनकाब : गिरिराज सिंह

ई सिगरेट विवाद के बीच बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने टीएमसी सांसद सौगत रॉय को संसद के बाहर पकड़ लिया. उनसे ई सिगरेट पर पूछने लगे. इस बीच उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, अगर अध्यक्ष नहीं होते तो आज कई बेनकाब हो जाते. संसद में ई-सिगरेट विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया था. 2019 में ई-सिगरेट पर बैन लगा दिया गया था, और अगर कोई सांसद संसद के अंदर ई-सिगरेट पीता है, तो इससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंचती है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दिखाता है कि वे (TMC) संसद का कितना सम्मान करते हैं.

सौगत रॉय ने ई सिगरेट विवाद पर क्या कहा?

संसद में ई-सिगरेट विवाद पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि मैं सदन में नहीं था और मुझे नहीं पता कि किसने सिगरेट पी और शिकायत की. अगर यह नियमों का उल्लंघन है तो स्पीकर को जांच करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? हालांकि अब सौगत रॉय गाड़ी से निकल रहे थे, तब मीडिया ने उन्हें एक बार फिर पकड़ा. सवाल पूछने पर वो भड़क गए और कहा- मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगा. नाराज होते हुए कहा- क्या आप लोग अध्यक्ष बन गए हैं. मंत्री को खुश करना चाहते हैं.

बीजेपी सांसदों ने टीएमसी सांसद पर कार्रवाई की मांग की

अनुराग ठाकुर ने जब टीएमसी सांसद पर ई सिगरेट पीने का आरोप लगाया, तो उनका साथ देते हुए निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल समेत कुछ अन्य बीजेपी सदस्य भी खड़े होकर कार्रवाई की मांग करते देखे गए. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी खड़े थे.

ये भी पढ़ें: Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store