अपने पसंदीदा शहर चुनें

Putin India Visit : मां ने लॉटरी में जीती कार, व्लादिमीर पुतिन के हाथ में ऐसे आई पहली फोर व्हीलर

Prabhat Khabar
5 Dec, 2025
Putin India Visit : मां ने लॉटरी में जीती कार, व्लादिमीर पुतिन के हाथ में ऐसे आई पहली फोर व्हीलर

Putin India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह दौरा भारत और रूस की लगभग 80 साल पुरानी दोस्ती को और मजबूत करेगा. भारत में उनके पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जोरदार स्वागत किया. दोनों नेता एक कार में भी नजर आए. आइए आपको बताते हैं पुतिन के कार के शौक के बारे में.

Putin India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम 27 घंटे के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जिसका वीडियो और फोटो सामने आया. एक खास तस्वीर में मोदी और पुतिन साथ में नजर आए. इस तस्वीर में दोनों ने एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं. पुतिन को कार का बहुत शौक है. इस संबंध में en.putin.kremlin.ru में जानकारी  दी गई है.

पुतिन की मां ने लॉटरी में जापोरोजेत्स कार जीती

इस वेबसाइट पर बताया गया है कि व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को लेनिनग्राद (अब सेंट पीटर्सबर्ग) में हुआ था. पुतिन एक साधारण परिवार से आते हैं. वे एक साधारण इंसान की तरह ही जीवन बिताते हैं. इसमें बताया गया कि व्लादिमीर पुतिन को उनकी पहली कार यूनिवर्सिटी के तीसरे साल में मिली. उनकी मां ने लॉटरी में जापोरोजेत्स कार जीती थी, जिसे उन्होंने पुतिन को दे दिया. आज भी पुतिन को रूसी कारें चलाना ज्यादा पसंद है.

यह भी पढ़ें : Putin India Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को भेंट की खास चीज, रूसी भाषा में है ये गिफ्ट

लाडा कालिना कार भी चला चुके हैं पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने लाडा कालिना कार चलाते हुए हजारों किलोमीटर की यात्रा की है. यह कार GLONASS और अन्य मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस थी. 27 अगस्त 2010 को उन्होंने नई Chita-Khabarovsk हाईवे पर इसी कार को चलाया. जब उनसे पूछा गया कि क्या लाडा कालिना दूर-दूर तक फैली पूर्वी रूस की सड़कों के लिए सही है, तो पुतिन ने कहा कि यह सड़क के लिए बिल्कुल सही कार है. पुतिन के अनुसार, यह कार बहुत ही अच्छी तरह चलती है. यह काफी आरामदायक भी है. इसमें एयर कंडीशनर, एयरबैग, जीएलोनास और कम ईंधन खपत जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. कुल मिलाकर पुतिन ने इसे एक बेहतरीन कार बताया.

इन कार के अलावा भी राष्ट्रपति पुतिन के पास अन्य कार हैं जैसे


1.Volga
2.Niva
3. Aurus

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store