Advertisement
Home/National/Magh Mela 2026: माघ मेले के इतिहास में पहली बार जारी हुआ प्रतीक चिन्ह, मुख्यमंत्री योगी ने किया अनावरण

Magh Mela 2026: माघ मेले के इतिहास में पहली बार जारी हुआ प्रतीक चिन्ह, मुख्यमंत्री योगी ने किया अनावरण

Magh Mela 2026: माघ मेले के इतिहास में पहली बार जारी हुआ प्रतीक चिन्ह, मुख्यमंत्री योगी ने किया अनावरण
Advertisement

Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए माघ मेला-2026 का पहला आधिकारिक प्रतीक चिन्ह (लोगो) जारी किया. माघ मेले के लंबे इतिहास में पहली बार इसका अधिकृत प्रतीक चिन्ह जारी किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत कर प्रदेश के सामने प्रस्तुत किया.

Magh Mela 2026: माघ मेला-2026 का पहला आधिकारिक प्रतीक चिन्ह न केवल माघ मेला की आध्यात्मिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि संगम, तप, अनुष्ठान और कल्पवास की सनातन धारा को भी नए रूप में परिभाषित करता है. माघ मास की आध्यात्मिकता और ज्योतिषीय तत्वों का अनूठा संगम जारी किए गए लोगो में माघ मास में किए जाने वाले तप, जप, साधना और कल्पवास की परंपरा को केंद्र में रखा गया है.

लोगो में महत्वपूर्ण प्रतीक हैं शामिल

अक्षयवट: अक्षय पुण्य और सनातन परंपरा का साक्षी.
सूर्य और चंद्र देव: 27 नक्षत्रों के साथ ब्रह्मांडीय गति का संकेत, जो माघ मेले के आयोजन काल को निर्धारित करते हैं.
संगम तट: तीन पवित्र नदियों के संगम का पवित्र दर्शन.
साइबेरियन पक्षियों का आगमन: पर्यावरण, प्रकृति और संगम की विशिष्टता का एहसास.
बड़े हनुमान जी: प्रयागराज की पहचान और आस्था का केंद्र.
सनातन पताका: सनातन संस्कृति के विस्तार और पवित्रता का संदेश.
लोगो पर अंकित श्लोक माघे निमज्जनं यत्र पापं परिहरेत् तत: माघ मास के स्नान और पवित्रता की घोषणा करता है.

ज्योतिषीय संरचना और माघ मास का वैज्ञानिक आधार

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लोगो में सूर्य और चंद्रमा की 14 कलाओं और 27 नक्षत्रों का समावेश माघ मास की गहन ज्योतिषीय संरचना को दर्शाता है.

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश और
पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का माघी, अश्लेषा या पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रों के समीप होना माघ मास के निर्धारण का आधार है.

माघ मेला इन्हीं नक्षत्रीय गतियों, चंद्र कलाओं और ऊर्जात्मक परिवर्तनों के सूक्ष्म संयोजन पर आधारित होता है. अमावस्या से पूर्णिमा की ओर चंद्रमा की बढ़ती कलाएं साधना, तप और आध्यात्मिक उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं. इसी कारण माघ मास को ऊर्जा, शुद्धि और आध्यात्मिक जागरण का महीना कहा गया है.

सरकार की तैयारी: मेला क्षेत्र में प्रतीक चिन्ह को विशेष स्थान

प्रशासन मेला क्षेत्र में इस नए लोगो को विशेष रूप से स्थापित करने की तैयारी कर रहा है.
गेट, कुंभ मार्ग, घाटों, टेंट सिटी, पंटून पुल और प्रमुख थीम क्षेत्रों में लोगो को प्रदर्शित किया जाएगा.
2026 का माघ मेला इस बार नव्य स्वरूप में दिखेगा, जहां थीम-आधारित सज्जा और डिजिटल इंस्टॉलेशन भी शामिल होंगे.

डिजाइन टीम और प्रस्तुति

यह लोगो मेला प्राधिकरण द्वारा नियुक्त डिजाइन कंसल्टेंट अजय सक्सेना और प्रागल्भ अजय ने तैयार किया है.
लोगो का उद्देश्य माघ मेले को एक आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करना है.

संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement