अपने पसंदीदा शहर चुनें

Monsoon Tracker : बंगाल में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट, जानें कब पहुंचेगा मानसून

Prabhat Khabar
27 May, 2025
Monsoon Tracker : बंगाल में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट, जानें कब पहुंचेगा मानसून

Monsoon Tracker : कोलकाता, दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. 28 मई से भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जानें यहां कब पहुंचेगा मानसून?

Monsoon Tracker : कोलकाता शहर और दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. इसे भारतीय मौसम विभाग ने उस दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन से पहले की बारिश बताया, जो वर्तमान में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आगे बढ़ रहा है.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके प्रभाव से 28 मई से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.’’

अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह 8:30 बजे से शहर में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कोलकाता और इसके आसपास के हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर-दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और मालदा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. साथ ही, बंगाल की खाड़ी से अनुकूल वायु प्रवाह और नमी के आने के कारण, अगले 3-4 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store