Bihar Cold Day Alert: पटना समेत पूरे बिहार में ठंड ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बर्फीली पछुआ हवा के चलते कनकनी अपने चरम पर पहुंच गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य के सभी 38 जिलों के लिए कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही कई इलाकों में हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई.
भोजपुर, बेतिया, बगहा, गोपालगंज, समस्तीपुर, जहानाबाद समेत 20 से ज्यादा शहरों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. हालात यह रहे कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा. कई जगहों पर 100 मीटर से आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ठंडी पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच चुका है. ठंड और कोहरे के संयुक्त असर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पटना सबसे ठंडा, तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे
बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. शुक्रवार की सुबह घने कुहासे और तेज ठंडी हवाओं के साथ हुई. सुबह 9 बजे तक विजीबीलीटि बेहद कम रही. कोहरे और ठंडी हवा के कारण पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जिससे यह राज्य का सबसे ठंडा शहर बन गया.
वहीं जहानाबाद, बेतिया, बगहा और समस्तीपुर जैसे जिलों में भी घना कोहरा देखने को मिला. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया.
आगे और बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. ऐसे में ठंड और ज्यादा तीव्र होगी.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव करने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.





