Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के करीब पांच महीने बाद जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है. यह आतंकियों को रसद सप्लाई करता था. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी का नाम मोहम्मद यूसुफ कटारिया है. यूसुफ कटारिया जम्मू-कश्मीर में शिक्षक है. साथ ही यह लश्कर-ए-तैयबा का एक सक्रिय सदस्य है.
पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को उसपर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सामने आया कि कटारिया ने आतंकवादियों की सहायता की है. ऑपरेशन महादेव के बाद पहलगाम आतंकी हमले में यह पहली बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है.
हथियारों की जांच के दौरान पुलिस को हुआ शक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन महादेव में मारे गए लश्कर आतंकवादियों से बरामद उपकरणों और हथियारों की जांच के दौरान पुलिस कटारिया तक पहुंची. ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के तीनों पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.







