अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं पीएम मोदी

\n\n\n\n

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी अपने दौरे में जी 20 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेता जोहान्सबर्ग आने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी उनके साथ भारतीय हितों को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका नेताओं की बैठक में भी भाग ले सकते हैं.

\n\n\n\n

अमेरिका नहीं लेगा हिस्सा

\n\n\n\n

इससे पहले सोमवार (21 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि इस जोहानिसबर्ग में होने वाला जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अमेरिका शामिल नहीं हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका की कोई भागीदारी नहीं होगी. उन्होंने श्वेत किसानों के नरसंहार और सरकार की ओर से उनकी जमीन के अवैध अधिग्रहण के आरोपों का हवाला दिया था. दक्षिण अफ़्रीकी सरकार और श्वेत नेताओं, दोनों ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि अमेरिका की अनुपस्थिति के बावजूद 22-23 को जी 20 नेताओं का शिखर सम्मेलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.

\n\n\n\n

Also Read: Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

\n"}

PM Modi G-20 Summit: 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे पीएम मोदी, G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Prabhat Khabar
19 Nov, 2025
PM Modi G-20 Summit: 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे पीएम मोदी, G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 20वें जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग में रहेंगे. प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलने की उम्मीद है. यह वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 शिखर सम्मेलन होगा.

PM Modi G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे. जोहान्सबर्ग में होने वाला G20 शिखर सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. पीएम मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलने की उम्मीद है. यह वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 शिखर सम्मेलन होगा. इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे.

द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी अपने दौरे में जी 20 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेता जोहान्सबर्ग आने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी उनके साथ भारतीय हितों को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका नेताओं की बैठक में भी भाग ले सकते हैं.

अमेरिका नहीं लेगा हिस्सा

इससे पहले सोमवार (21 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि इस जोहानिसबर्ग में होने वाला जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अमेरिका शामिल नहीं हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका की कोई भागीदारी नहीं होगी. उन्होंने श्वेत किसानों के नरसंहार और सरकार की ओर से उनकी जमीन के अवैध अधिग्रहण के आरोपों का हवाला दिया था. दक्षिण अफ़्रीकी सरकार और श्वेत नेताओं, दोनों ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि अमेरिका की अनुपस्थिति के बावजूद 22-23 को जी 20 नेताओं का शिखर सम्मेलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.

Also Read: Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store