अपने पसंदीदा शहर चुनें

पीएम मोदी प्रवासी पक्षी की तरह... जानिए ऐसा क्यों बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

Prabhat Khabar
27 Aug, 2025
पीएम मोदी प्रवासी पक्षी की तरह... जानिए ऐसा क्यों बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी ने उनकी कुर्सी का अनादर करते हुए बंगाल के लोगों को चोर कहकर पूरे राज्य का अपमान किया है. ममता ने केंद्र पर फंड रोकने और चुनावी राजनीति के आरोप भी लगाए.

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री उनकी कुर्सी का अनादर करेंगे और पूरे बंगाल के लोगों को चोर कहकर उनका अपमान करेंगे.

सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी पूर्व बर्धमान जिले में सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को मेरी कुर्सी का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना मैं उनकी कुर्सी का करती हूं. मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि वे पश्चिम बंगाल के लोगों को चोर कहेंगे. सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर राज्य के लिए आवंटित धन रोकने का आरोप लगाया.

बंगाल का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

सीएम ममता ने दावा किया कि केंद्र को दिए गए सभी जवाब संतोषजनक थे, लेकिन सरकार ने फंड रोका गया. इससे राज्य के खजाने पर भारी बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने सभी सवालों का जवाब दिया. इसके बावजूद हमें चोर कहा गया. 186 केंद्रीय टीमों ने जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. यह बंगाल का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पीएम मोदी प्रवासी पक्षी की तरह

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर डबल इंजन वाली भाजपा सरकारों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे चुनाव आते ही प्रवासी पक्षी की तरह बंगाल आते हैं.

TMC कार्यकर्ताओं पर पीएम मोदी ने लगाया था आरोप

गौरतलब है कि 22 अगस्त को कोलकाता की एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार, अपराध और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे के पर्याय हैं. केंद्र का पैसा जनता तक नहीं पहुंचता, बल्कि तृणमूल के कार्यकर्ता खा जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store