पीएम मोदी का संदेश पाकर खिल उठा सुशीला कार्की का चेहरा, भारतीय राजदूत ने की भेंट

Prabhat Khabar
N/A
पीएम मोदी का संदेश पाकर खिल उठा सुशीला कार्की का चेहरा, भारतीय राजदूत ने की भेंट

PM Modi message to Sushil Karki: नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से भेंट की. राजदूत ने सिंह दरबार स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. जब भारतीय राजदूत ने पीएम कार्की को पीएम मोदी का संदेश दिया, तो उनका चेहरा खुशी से खिल उठा.

PM Modi message to Sushil Karki: नेपाल में भारतीय राजदूत की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की के साथ मुलाकात के बारे में जानकारी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट डाला और बताया, बैठक के दौरान राजदूत श्रीवास्तव ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्की की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश दिया. राजदूत श्रीवास्तव ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री और सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की.

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने क्या किया ट्वीट

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत के राजदूत महामहिम नवीन श्रीवास्तव ने आज सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. राजदूत श्रीवास्तव ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश दिया तथा दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री और सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की.”

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं सुशीला कार्की

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश और अब पहली महिला प्रधानमंत्री कार्की को जेन जेड के नेतृत्व वाले आंदोलन का समर्थन प्राप्त है, जिसने पिछले कुछ दिनों में देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया है. वह 5 मार्च, 2026 तक इस पद पर रहेंगी, जिसके बाद इस पद के लिए नए चुनाव होंगे, जिसका चयन निर्वाचित संसद द्वारा किया जाएगा.

सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार को लेकर जेन जेड ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था

8 सितंबर को जेन जेड युवा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, जवाबदेही की कमी और नेपाली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में 72 से अधिक लोगों की मौत हुई. हिंसा में कई सरकारी आवास को आग के हवाले कर दिया गया. प्रधानमंत्री से लेकर कई लोगों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store