अपने पसंदीदा शहर चुनें

School Holidays: कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
School Holidays: कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल

School Holidays: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण पंजाब, जम्मू-कश्मीर, बिहार, रांची और अन्य राज्यों में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. जानें कब खुलेंगे स्कूल.

School Holidays: उत्तर भारत में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, बिहार और रांची में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ये छुट्टियां 1 जनवरी, 2026 से शुरू होंगी. हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहां स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में प्री-प्राइमरी स्कूल 26 नवंबर से बंद हैं और 28 फरवरी, 2026 को खुलेंगे. कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टियां 1 दिसंबर से शुरू हुई हैं और 28 फरवरी तक रहेंगी. कक्षा 9 से 12 के छात्रों की छुट्टियां 11 दिसंबर से शुरू हुई हैं और स्कूल 26 फरवरी, 2026 को खुलेंगे.

रांची और पटना में स्कूल बंद

झारखंड के रांची जिले में सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में केजी से 12वीं तक की कक्षाओं को 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. थियागराजन एस.एम. ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है.

एयरलाइंस ने यात्रियों को दी चेतावनी

इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को चेताया है कि अमृतसर, चंडीगढ़, रांची, हिंडन, अगरतला, बागडोगरा और दरभंगा जैसे हवाई अड्डों पर मौसम बेहद खराब है. आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है, इसलिए इन स्थानों पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. कोहरे के कारण ट्रेन सेवा पर भी असर है. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसमें तेजस सहित कई वीआईपी ट्रेनें भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store