अपने पसंदीदा शहर चुनें

Trade Wars : झुकेगा नहीं..., ट्रेड वॉर के बीच पीयूष गोयल ने कह दी खरी बात

Prabhat Khabar
9 Aug, 2025
Trade Wars : झुकेगा नहीं..., ट्रेड वॉर के बीच पीयूष गोयल ने कह दी खरी बात

Trade Wars : पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की आईटी उद्योग ने वर्ष 2000 के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हजारों नौकरियां पैदा की हैं. देश ने कोविड-19 संकट को एक अवसर में बदल दिया. उन्होंने कहा, "भारत हमेशा कठिन समय में विजयी होकर उभरेगा." गोयल ने ट्रेड वॉर के बीच आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है.

Trade Wars : इन दिनों दुनियाभर में टैरिफ का मुद्दा चर्चा में है. रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की जिसपर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई. इसी बीच बिजनेस टुडे के India@100 समिट में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर है और किसी के दबाव में नहीं आएगा. भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं है.

भारत का वैश्विक विकास में 16% योगदान : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत हर साल 6.5% की रफ्तार से बढ़ रहा है और अब यह एक मजबूत व आत्मविश्वासी देश है. उन्होंने बताया कि दुनिया में डिग्लोबलाइजेशन नहीं हो रहा, बल्कि देश अपने व्यापारिक रास्ते और साझेदारों को दोबारा तय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापार में आने वाली दिक्कतें दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उनका भरोसा है कि इस साल भारत का निर्यात पिछले साल से ज्यादा होगा. फिलहाल भारत वैश्विक विकास में 16% योगदान दे रहा है.

अब भारत को सिर्फ टैरिफ में छूट नहीं चाहिए : पीयूष गोयल

आगे पीयूष गोयल ने कहा कि अब भारत को सिर्फ टैरिफ में छूट नहीं चाहिए, बल्कि निवेश और रोजगार पर भी हमारा ध्यान है. यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन (EFTA) देशों से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत अब चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है.  दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हमारा देश बन चुका है. भारत के पास सबसे ज्यादा युवा आबादी है. वहीं कई देशों में जनसंख्या तेजी से बुजुर्ग होती जा रही है.

यह भी पढ़ें : टैरिफ लगाते रहें ट्रंप, इधर भारत-रूस और चीन ने बना ली मंडली, अमेरिका को घेरने की तैयारी

उन्होंने बताया कि ईएफटीए देश भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. इससे 10 लाख लोगों को सीधे और 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यह समझौता 1 अक्टूबर से लागू होने वाला है.

व्यापार समझौते के बारे में क्या बोले पीयूष गोयल?

भारत जल्द ही UAE, मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूरोपीय यूनियन, चिली के अलावा पेरू, न्यूजीलैंड और अमेरिका जैसे देशों के साथ व्यापार समझौते करने जा रहा है. यह बात पीयूष गोयल ने कही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय का भारत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, आत्मनिर्भर बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में सम्मान मिला है.

टैरिफ विवाद पर भी बोले पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने हमेशा व्यापार की चुनौतियों को अवसर में बदला है. अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाने और व्यापार में अस्थिरता के बीच गोयल ने कहा कि भारत हजारों साल से बदलाव देखता आया है. हमारा देश अब आत्मनिर्भर बन चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store