अपने पसंदीदा शहर चुनें

UP Cold Wave Alert: यूपी में कोहरे और शीतलहर का कहर, 23 शहरों में रेड अलर्ट

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
UP Cold Wave Alert: यूपी में कोहरे और शीतलहर का कहर, 23 शहरों में रेड अलर्ट

UP Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है. 23 शहरों में रेड और 31 में ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है.

UP Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई शहर शून्य दृश्यता की चपेट में आ गए हैं. IMD ने 23 शहरों के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट और 31 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शनिवार को प्रदेश के 20 जिलों में शीत दिवस की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में न्यूनतम तापमान गिरकर 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ और इटावा में जमा देने वाली सर्दी का असर साफ तौर पर देखा गया.

शून्य विजिबिलिटी से यातायात ठप

शुक्रवार की सुबह प्रदेश के पांच प्रमुख केंद्रों परविजिबिलिटीशून्य दर्ज की गई, जिससे सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर और कानपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे. वहीं बहराइच, लखनऊ एयरपोर्ट, फतेहगढ़, कानपुर शहर और हरदोई में दृश्यता महज 20 मीटर के आसपास दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सुलतानपुर में अधिकतम तापमान केवल 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम है. बहराइच में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शीतलहर और पाले से बढ़ी परेशानी

प्रदेश शीतलहर और घने कोहरे के रेड अलर्ट की चपेट में है. दिन में भी कोहरा और धुंध छाए रहने से अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन और कंपकंपी अपने चरम पर पहुंच गई है. कई इलाकों में पाला भी गिरने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी रेड अलर्ट जारी रहेगा. नवंबर के बाद दिसंबर में भी कड़ाके की ठंड जारी है और महीने के अंतिम सप्ताह में इसकी तीव्रता लगातार बढ़ रही है.

जेट स्ट्रीम का असर, गलन चरम पर

जेट स्ट्रीम की ऊंचाई में गिरावट के चलते कश्मीर से लेकर बिहार तक शीतलहर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह से ही गलन शुरू हो जाती है, जो शाम होते-होते खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है।.गुरुवार-शुक्रवार और शुक्रवार-शनिवार के दौरान घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। यह स्थिति बेहद खतरनाक मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store