अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

बीजेपी ने बताया टीएमसी की साजिश

\n\n\n\n

बीजेपी नेताओं ने इस हमले को टीएमसी की साजिश करार दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) क्षेत्र में असंतोष को दबाने के लिए हमले की साजिश रच रही है. पार्टी ने हमले को टीएमसी के जंगल राज भी कहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ प्रभावित निवासियों से बातचीत करने से पहले ही भीड़ ने बीजेपी नेताओं को घेर लिया और ‘दीदी, दीदी’ के नारे लगाने लगी. इसके बाद नागराकाटा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बामनडांगा के पास उनके काफिले पर पथराव किया गया. इसमें वाहन का शीशा टूट गया और मुर्मू के सिर से खून बहने लगा. फेसबुक लाइव वीडियो में घोष सदमे में नजर आए और उन्होंने हमले को ‘भयावह’ बताया.

\n\n\n\n

हमले के बाद गरमाई सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

\n\n\n\n

बीजेपी ने दावा किया कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडे थे, जो मानवीय संकट के समय में भी विपक्षी नेताओं के खिलाफ हिंसा को हवा देने का काम कर रहे हैं. बीजेपी ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जंगल राज कायम है.’ पार्टी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया, जब वह विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने के लिए जलपाईगुड़ी के दुआर क्षेत्र के नागराकाटा जा रहे थे.’ वहीं, टीएमसी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि व्यापक पीड़ा के बीच बीजेपी नेताओं के ‘फोटो खिंचवाने’ से लोगों के गुस्से की वजह से यह घटना हुई.

\n\n\n\n

बंगाल के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे- सुकांत मजूमदार

\n\n\n\n

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी घटना की जोरदार निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला ‘ममता-पुलिस की मौजूदगी में’ हुआ है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बंगाल के लोग इस कायरता और बेशर्मी को कभी नहीं भूलेंगे. मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘रेड रोड स्थित कार्निवल मंच पर जश्न मनाते देखा गया’ जबकि उत्तर बंगाल के पहाड़ी और मैदानी इलाके बाढ़ तथा भूस्खलन से तबाह हो गए.’ बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर बंगाल विकास विभाग के प्रभारी मंत्री उदयन गुहा ने कहा ‘आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा का अपना काम है.’

\n"}

'दीदी, दीदी.. का लगाया नारा, फिर दी गालियां और कर दिया हमला', बीजेपी नेताओं को किया लहूलुहान

Prabhat Khabar
6 Oct, 2025
'दीदी, दीदी.. का लगाया नारा, फिर दी गालियां और कर दिया हमला', बीजेपी नेताओं को किया लहूलुहान

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष राज्य के उत्तरी भाग में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित दुआर क्षेत्र के दौरे के दौरान भीड़ के हमले में घायल हो गए. हमले के बाद एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप का नया दौर शुरु हो गया है. बीजेपी ने टीएमसी पर क्षेत्र में असंतोष को दबाने के लिए हमले की साजिश का आरोप लगाया है. पार्टी ने इसे ‘टीएमसी के जंगल राज’ करार दिया है. बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी ने भी पलटवार किया है.

West Bengal News: उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित दुआर क्षेत्र के दौरे के दौरान भीड़ ने बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के हमले में दोनों नेता बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर है. मुर्मू और घोष बीजेपी नेताओं की उस टीम का हिस्सा थे जो आपदा प्रभावित दुआर क्षेत्र में मौजूदा हालात का आकलन करने और राहत वितरित करने के लिए गए थे. इसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया. जब सांसद और विधायक वहां से निकलने लगे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में चोट लगी है. शंकर घोष भी जख्मी हुए हैं.

बीजेपी ने बताया टीएमसी की साजिश

बीजेपी नेताओं ने इस हमले को टीएमसी की साजिश करार दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) क्षेत्र में असंतोष को दबाने के लिए हमले की साजिश रच रही है. पार्टी ने हमले को टीएमसी के जंगल राज भी कहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ प्रभावित निवासियों से बातचीत करने से पहले ही भीड़ ने बीजेपी नेताओं को घेर लिया और ‘दीदी, दीदी’ के नारे लगाने लगी. इसके बाद नागराकाटा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बामनडांगा के पास उनके काफिले पर पथराव किया गया. इसमें वाहन का शीशा टूट गया और मुर्मू के सिर से खून बहने लगा. फेसबुक लाइव वीडियो में घोष सदमे में नजर आए और उन्होंने हमले को ‘भयावह’ बताया.

हमले के बाद गरमाई सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

बीजेपी ने दावा किया कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडे थे, जो मानवीय संकट के समय में भी विपक्षी नेताओं के खिलाफ हिंसा को हवा देने का काम कर रहे हैं. बीजेपी ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जंगल राज कायम है.’ पार्टी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया, जब वह विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने के लिए जलपाईगुड़ी के दुआर क्षेत्र के नागराकाटा जा रहे थे.’ वहीं, टीएमसी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि व्यापक पीड़ा के बीच बीजेपी नेताओं के ‘फोटो खिंचवाने’ से लोगों के गुस्से की वजह से यह घटना हुई.

बंगाल के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे- सुकांत मजूमदार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी घटना की जोरदार निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला ‘ममता-पुलिस की मौजूदगी में’ हुआ है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बंगाल के लोग इस कायरता और बेशर्मी को कभी नहीं भूलेंगे. मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘रेड रोड स्थित कार्निवल मंच पर जश्न मनाते देखा गया’ जबकि उत्तर बंगाल के पहाड़ी और मैदानी इलाके बाढ़ तथा भूस्खलन से तबाह हो गए.’ बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर बंगाल विकास विभाग के प्रभारी मंत्री उदयन गुहा ने कहा ‘आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा का अपना काम है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store