Advertisement
Home/बिहार/Bihar News: भागलपुर-बांका सड़क का होगा चौड़ीकरण, 200 करोड़ की लागत से 44.30 किलोमीटर हिस्सा होगा चकाचक

Bihar News: भागलपुर-बांका सड़क का होगा चौड़ीकरण, 200 करोड़ की लागत से 44.30 किलोमीटर हिस्सा होगा चकाचक

19/12/2025
Bihar News: भागलपुर-बांका सड़क का होगा चौड़ीकरण, 200 करोड़ की लागत से 44.30 किलोमीटर हिस्सा होगा चकाचक
Advertisement

Bihar News: बीते वर्षों में इस मार्ग पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ा है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी.

Bihar News: भागलपुर. ब्रजेश. भागलपुर से अमरपुर होते हुए बांका तक की यात्रा को आसान बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर–अमरपुर–बांका स्टेट हाइवे-25 के 44.30 किलोमीटर लंबे हिस्से के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. इस परियोजना के तहत सड़क के दोनों ओर स्थित 4257 पेड़ों को चिह्नित किया गया है, जिनमें 2627 पेड़ों की कटाई और 1630 पेड़ों के स्थानांतरण की योजना तैयार की गयी है. सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य पथ निर्माण विभाग के कार्य प्रमंडल, बांका की ओर से कराया जायेगा.

निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में

इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यदि सभी प्रशासनिक व तकनीकी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो गयीं, तो नये साल की शुरुआत में ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि भागलपुर से अमरपुर होते हुए बांका जाने वाली यह सड़क काफी पुरानी हो चुकी है. बीते वर्षों में इस मार्ग पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ा है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी.

तकनीकी बिड की जांच प्रक्रिया पूरी

स्टेट हाइवे के निर्माण प्रोजेक्ट के लिए दर्जन भर ठेका एजेंसियों ने टेंडर भरा है. टेक्निकल बिड का मूल्यांकन कर लिया गया है. अब फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. यह महीने भर के अंदर होगा.

इन पेड़ों का होगा स्थानांतरण

गुलमोहर, गमहर, सपाटू, सतवन, कचनार, जामुन, माहोगनी, बकैन, पपीता, अर्जुन, बनयान, चिमकी, इमली, गामर, करांज, गुल्लर, सिर्श, कदम, सहजन, पिपल, बरगद, गार्डन ट्री, सफेदा, डाब निंबू, मालेसरी आदि.

इन वृक्षों की होगी कटाई

झिल्ल, झिल्लमिल्ल, हेमशाल्ल, बकिन, कदम, बकैन, मैंगो, सजोना, खजूर, इमली, गुलमोहर, टार, बेल, अशोक, पिपली, सतवन, सेमल.

कहां कितना होगा

भागलपुर सीमा के अंतर्गत किमी 0 से किमी 16 तक

1121 पेड़ होंगे स्थानांतरित

बायीं ओर : 452
दायीं ओर : 669

1200 पेड़ों की कटाई होगी

बायीं ओर : 614
दायीं ओर : 586

बांका जिले के अंतर्गत किमी 16 से किमी 44.30 तक

509 पेड़ों को स्थानांतरित किया जायेगा.

बायीं ओर : 222
दायीं ओर : 287

1427 पेड़ों की कटाई होगी

बायीं ओर : 703
दायीं ओर : 724

सड़क होगी 10 मीटर चौड़ी

वर्तमान में सात मीटर चौड़ी यह सड़क चौड़ीकरण के बाद 10 मीटर की हो जायेगी. इससे न सिर्फ आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम होगा, बल्कि यातायात दबाव भी काफी हद तक कम होने की उम्मीद है. वर्तमान सड़क का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था, उस समय इस पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अभी वन विभाग से एनओसी मिलना बाकी है. बिजली तार-पोल शिफ्टिंग भी होनी है. वृक्षों की कटाई व स्थानांतरण किया जायेगा. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द काम शुरू किया जायेगा.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement