सोनारायठाढी / सारठ. सोनारायठाढी मुख्य सड़क पर मगडीहा गांव के पास गुरुवार रात को कार का संतुलन बिगड़ने से बिजली के पोल से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार युवक व चालक को हल्की चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर कुमार मिस्त्री, सोनारायठाढी थाना प्रभारी रोहित कुमार दांगी समेत आस पास लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, स्थानीय लोगों ने बताया की कार सोनारायठाढी की ओर से आ रही थी, घायल युवक सारठ थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव का बताया जा रहा है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है


