Advertisement
Home/local-news/बिना बताए घर से निकली थी महिला, कुछ घंटे बाद शव मिला

बिना बताए घर से निकली थी महिला, कुछ घंटे बाद शव मिला

18/12/2025
बिना बताए घर से निकली थी महिला, कुछ घंटे बाद शव मिला
Advertisement

पेंटर की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में फरदो नहर से मिला गोबरसही डुमरी गांव में भोर में घर से निकली थी महिला एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर

पेंटर की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में फरदो नहर से मिला

गोबरसही डुमरी गांव में भोर में घर से निकली थी महिला

एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर की छानबीन

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिना बताए घर से निकली महिला का शव कुछ घंटे बाद मिला. शिनाख्त सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी गांव के निवासी पेंटर सुनील सहनी की पत्नी ज्ञानती देवी (36) के रूप में हुई. शव फरदो नहर में उपलाता हुआ मिला.सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी.परिजन नदी से शव निकाल कर बाहर लाये. इसी दौरान सदर थानेदार अस्मित कुमार, अपर थानेदार राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामला संदिग्ध देखकर थानेदार ने एफएसएल टीम को भी बुला लिया. वैज्ञानिकों ने शव व आसपास से साक्ष्य इकट्ठा किया. फरदो नहर से वैज्ञानिकों की टीम ने दो बोतल में पानी भी लिया. शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.

भोर में ही घर से निकल गयी थी ज्ञानती

परिजनों के अनुसार ज्ञानती शुक्रवार की भाेर में घर में किसी को बिना कुछ बताए निकल गयी. परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की, मगर कुछ पता नहीं चल सका. सुबह नौ बजे के आसपास कुछ लोग नहर की ओर गये. उन्होंने शव उपलाता हुआ देखा. ज्ञानती पीले रंग का सलवार सूट व लाल और सफेद कलर का स्वेटर पहने थी. इस बीच सुनील व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और ज्ञानती के रूप में शव की पहचान की. उसका चप्पल व शॉल फरदो नहर के पास ही रखा हुआ था.

मानसिक रोग का चल रहा था इलाज

सरपंच भोला कुमार आनंद ने बताया कि ज्ञानती मानसिक रूप से बीमार थी. परिजन उसका इलाज भी करा रहे थे. आशंका है कि नहर में डूबने से उसकी मौत हुई है. सदर थानेदार ने बताया कि परिजन मौत का कारण स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. महिला अगर पानी में डूब कर मरी होगी तो उसके गले में जो पानी होगा, उसका बोतल के पानी से मिलान करेंगे. परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्यवाही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

CHANDAN

लेखक के बारे में

CHANDAN

Contributor

CHANDAN is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement