Advertisement
Home/National/Cold Wave Alert: दिन में छाएगा अंधेरा! अगले 6 दिन इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Cold Wave Alert: दिन में छाएगा अंधेरा! अगले 6 दिन इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Cold Wave Alert: दिन में छाएगा अंधेरा! अगले 6 दिन इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Advertisement

Cold Wave Alert: मौसम लगातार करवट ले रहा है. अगले 6 दिनों तक शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में दिन के समय भी अंधेरा छाने और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.

Cold Wave Alert: उत्तर भारत में शनिवार को एक दिन की राहत के बाद फिर से भयानक कोहरा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों में सुबह से ही सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलीटी बेहद कम हो गई. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अगले कई दिनों तक घने से अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली एनसीआर में छाया रहेगा भयंकर कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में अगले छह दिनों तक कोहरे का असर बना रहेगा. राजधानी दिल्ली में तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड बनी रहेगी. 19 से 25 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में 19 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 दिसंबर के लिए घने से अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा.

कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 20 दिसंबर की सुबह बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है। कुछ इलाकों में बादल भी देखे जा सकते हैं. 21 दिसंबर को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है. वहीं, पूर्वांचल में 22 दिसंबर को कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24 और 25 दिसंबर को अत्यधिक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

यूपी में शीत लहर का भी अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है. पूर्वी यूपी में गोरखपुर, कुशीनगर, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बलिया और अवध क्षेत्र में लखनऊ व कानपुर तक कोहरे का असर रहेगा. पश्चिमी यूपी में शीत लहर की भी चेतावनी जारी की गई है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभाग में भी जबरदस्त कोहरा देखा जा रहा है.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब में 22 दिसंबर को बारिश के आसार हैं. कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

संबंधित टॉपिक्स
Ayush Raj Dwivedi

लेखक के बारे में

Ayush Raj Dwivedi

Contributor

आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement