Advertisement
Home/National/Cold Wave Warning : इन इलाकों में पड़ेगी भीषण ठंड, यहां होगी बारिश, आया IMD का अलर्ट

Cold Wave Warning : इन इलाकों में पड़ेगी भीषण ठंड, यहां होगी बारिश, आया IMD का अलर्ट

19/12/2025
Cold Wave Warning : इन इलाकों में पड़ेगी भीषण ठंड, यहां होगी बारिश, आया IMD का अलर्ट
Advertisement

Cold Wave Warning : मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 21 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह घना से घना कोहरा रहने की संभावना है. 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में भी ऐसी स्थिति रहेगी. इसके बाद अगले 2–3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा.

Cold Wave Warning : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 19 से 21 दिसंबर के दौरान पूर्वोत्तर भारत में, 19 से 20 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश में जबकि 19 से 20 दिसंबर के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ठंड बनी रहेगी, जबकि कुछ इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है.

हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है इन इलाकों में

विभाग के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ या कई इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 20 से 22 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 20 व 21 दिसंबर को उत्तराखंड में भी हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं 20 से 22 दिसंबर के दौरान पंजाब के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 19 से 20 दिसंबर के बीच हल्का से मध्यम कोहरा छाया नजर आ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. अगले चार से पांच दिनों में हवाएं कमजोर रहने से प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है.

इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना

IMD के अनुसार, 19 से 22 दिसंबर के दौरान बिहार के कुछ स्थानों पर, 19 और 20 दिसंबर को झारखंड व ओडिशा के कुछ इलाकों में, 20 दिसंबर को गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में जबकि 19 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर-पूर्वी भारत में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में बारिश अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ तूफानी हवा

उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ेगा. वहीं, अगले सात दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं

अगले दो दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.

गुजरात में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना

अगले दो दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट हो सकती है.

संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement