Premanand Ji Maharaj: इंसान के जीवन में जब कठिनाइयां आती हैं, तो वह विचलित हो उठता है. वह चाहता है कि उसे कोई ऐसा उपाय मिल जाए, जिससे उसकी समस्या तुरंत सुलझ जाए. इसी परिस्थिति का कई बार कुछ लोग गलत फायदा उठाने लगते हैं. ये लोग परेशानियों में घिरे व्यक्ति को ऐसे-ऐसे उपाय बताते हैं, जिनका कोई अर्थ नहीं होता. ये बातें न केवल अंधविश्वास को बढ़ावा देती हैं, बल्कि व्यक्ति के विश्वास और उम्मीद का भी नाश करती हैं. समस्या सुलझे या न सुलझे, लेकिन व्यक्ति का समय और धन जरूर बर्बाद होता है. प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसे उपाय बताने वालों और इन टोटकों को लेकर जो बात कही है, वह हर भक्त को जानना चाहिए.
व्यक्ति का सवाल
प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम आए एक व्यक्ति ने उनसे सवाल किया कि महाराज, जब जीवन में बार-बार परेशानियाँ आने लगती हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि नाम बदल लो, नाम का पहला या आखिरी अक्षर बदल दो और नंबर बदल दो. क्या यह उपाय सच में काम करता है?
प्रेमानंद जी महाराज का जवाब
प्रेमानंद जी महाराज ने व्यक्ति की बात को साफ तौर पर नकारते हुए कहा कि यदि ऐसा सच में होता, तो आप खुद करके देखिए और फिर मुझे भी बताइए. महाराज कहते हैं कि ऐसा करने से कुछ नहीं होता. ऐसे उपाय बताने वाले लोग लोगों को मूर्ख बनाते हैं.
टोटके और उपाय बताने वालों पर न करें विश्वास
वे कहते हैं कि जब इंसान परेशानी में होता है, तो कुछ लोग उसे देखकर ऐसी-ऐसी बातें करते हैं कि लगता है उन्हें सब कुछ पता है और उनके पास हर समस्या का समाधान है. लेकिन यह गलत है. जीवन में हर किसी की कुछ न कुछ परेशानियां होती हैं. ये लोग उन्हीं साधारण परेशानियों को बताकर तरह-तरह के उपाय सुझाते हैं. ऐसे उपायों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
अंगूठियां पहनने से क्या भाग्य बदल जाता है?
महाराज आगे कहते हैं कि यदि हाथों में अंगूठियां पहनने से सच में भाग्य बदल जाता, तो सबसे पहले इन्हीं लोगों को अपना भाग्य बदल लेना चाहिए था. ये लोग महलों में बैठकर अंगूठियाँ बेचते, न कि सड़कों पर बैठकर. जो लोग दूसरों का भाग्य बदलने का दावा करते हैं, क्या उनका अपना भाग्य ऐसा हो सकता है?
भाग्य और अच्छें कर्म
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि केवल अच्छे कर्म करने और भगवान द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने से ही भाग्य बदलता है, न कि इन टोटकों से.
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: भगवान हमारी मनोकामनाएं कब पूरी करते हैं? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया रहस्य







