IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है. चौथा टी20 आई धुंध के कारण रद्द होने के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. साउथ अफ्रीका के पास अब केवल सीरीज बराबर करने का मौका है, जबकि भारत आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर सकता है. शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह संजू सैमसन की एक ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. जितेश शर्मा वीकेटकीपिंग करेंगे, इसका मतलब है कि सैमसन को एक्टपर्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
हर हाल में सीरीज जीतना चाहता है भारत
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले बैटिंग करना चाहते थे. विकेट अच्छा दिख रहा है, ओस नहीं होगी और हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं. यह स्टेडियम लगभग भरा हुआ लग रहा है. देखते हैं कि हम इस गेम से क्या चाहते हैं, हां सीरीज दांव पर है, लेकिन यह खुद को एक्सप्रेस करने और गेम का मजा लेने के बारे में है. हर्षित की जगह बुमराह आए हैं, कुलदीप की जगह वाॉशिंगटन आए हैं और गिल को लखनऊ में थोड़ी चोट लगी थी, इसलिए संजू सैमसन आए हैं.’ भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगा, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी आसान होती है.
पॉजिटिव नोट पर सीरीज खत्म करना चाहते हैं मार्कराम
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बॉलिंग करेंगे. विकेट काफी ओस वाला दिख रहा है, शायद बाद में कुछ ओस होगी और गेंद बेहतर आएगी. खेलने के लिए सब कुछ है, फोकस वर्ल्ड कप पर है और हमारे पास यहां काफी गेम हैं. गेंद हाथ में होने पर काफी अच्छे संकेत मिल रहे हैं, टूर को पॉजिटिव नोट पर खत्म करना चाहते हैं. नॉर्किया की जगह लिंडे आए हैं.’ भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि फोकस असल में स्कोरलाइन या सीरीज के नतीजे पर नहीं है. मैसेज आसान है, बाहर जाओ, खुद को एक्सप्रेस करो, अपने क्रिकेट का मजा लो और यह पक्का करो कि भीड़ भी हमारे खेल का मजा ले.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
फेक ग्राफिक्स से सावधान रहें

ये भी पढ़ें-
Video: कौन जीतेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गजों के जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप
Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मेंं बदलाव, कप्तान कमिंस और लियोन की एंट्री







