Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Leap: स्टार प्लस का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लीप आने वाला है. इस वजह से एकता कपूर का सीरियल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. शो की कहानी एक इमोशनल टर्न लेगी, जो दर्शकों को हैरान कर देगी. हाल ही में मिहिर विरानी का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय ने लीप को लेकर बात की थी. अब तुलसी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने बताया कि तुलसी की आगे की जर्नी कैसी होगी. अब वह अकेले ही अपनी लाइफ में बढ़ेगी.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लीप को लेकर स्मृति ईरानी ने किया रिएक्ट
स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लीप को लेकर कहा, “अपनी जिंदगी के इस पड़ाव में तुलसी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत पर्सनल है क्योंकि यह उन कई महिलाओं के अनुभवों को दिखाता है जिनसे मैं सालों से अपने काम के ज़रिए मिली हूं. लीप के बाद तुलसी उन सब चीजों से अलग हो जाती है जिन्हें वह जानती थी-मिहिर, शांति निकेतन और अपनी दुनिया की निश्चितता. यह एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपनी इमोशनल ताकत पर खड़ा होना सीखती है, गरिमा के साथ धोखे का सामना करती है और अकेलेपन में स्पष्टता पाती है. यह चैप्टर इस बात पर जोर देता है कि दूरी और खामोशी में भी एक महिला की ताकत, आत्म-सम्मान और देखभाल करने की क्षमता कम नहीं होती- बल्कि वे और बेहतर होती हैं.”
जानें क्या दिखाया जाएगा शो में
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मिहिर के धोखे से तुलसी पूरी तरह से टूट जाएगी और वह शांति निकेतन छोड़ कर चली जाएगी. उसके जाते ही मिहिर के बिजनेस में लॉस होगा और घर में परिवार वालों के बीच लड़ाई होने लगेगी.







